नीड बेस्ड कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बसोहली : बसोहली सब डिवीजन के बिजली विभाग में तैनात नीड बेस्ड कर्मियों ने विभाग के उच्च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 01:26 AM (IST)
नीड बेस्ड कर्मियों ने किया प्रदर्शन
नीड बेस्ड कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बसोहली : बसोहली सब डिवीजन के बिजली विभाग में तैनात नीड बेस्ड कर्मियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों रियाज अहमद, इशान तोलु, रूप सिंह, सुनील कुमार, मोहन मेहरा, राजीव सिंह आदि ने बताया कि पिछले सात साल से हम लोग बिजली विभाग में काम कर रहे हैं। कई ट्रांसफार्मरों की देखभाल के अलावा बिजली की लाइन की देखभाल बिना किसी मेहनताने के कर रहे हैं, मगर विभाग ने न तो उन्हें स्थायी किया और न ही उनके वेतन को जारी करने को लेकर कार्रवाई की।

कई बार हमें आश्वासन मिला और फंड को जारी करने को लेकर बताया गया, मगर वेतन को बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। कई बार हमारी लिस्ट की जांच की गई, मगर हर बार हमारी दिवाली फीकी ही रही। बिना वेतन के हमारे परिवार को खाने के लाले पड़ रहे हैं। वहीं बच्चों की पढ़ाई में भी मुश्किल आ रही है। नीड बेस्ड कर्मियों ने रामलीला मैदान में जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए कर्मी बस स्टैंड, तहसीलदार के कार्यालय तक गए और इसके बाद मांगों का ज्ञापन तहसीलदार बसोहली मदन लाल केरनी को सौंपा।

chat bot
आपका साथी