एनडीए की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सेना में अधिकारी बनने का सपना संजोए जम्मू कश्मीर के हजारों युवा रविवार को नेशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 10:10 PM (IST)
एनडीए की परीक्षा आज, तैयारी पूरी
एनडीए की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सेना में अधिकारी बनने का सपना संजोए जम्मू कश्मीर के हजारों युवा रविवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा देने को तैयार हैं। परीक्षा के लिए शहर के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। करीब दस हजार से अधिक युवा परीक्षा देंगे। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे और दूसरा दो बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक होगा।

इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की तरफ से किया जाता है। परीक्षा को लेकर युवाओ में भारी उत्साह है। परीक्षा देने वालों में अधिकतर वे विद्यार्थी हैं जिन्होंने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है और वे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। कुछ विद्यार्थी वे हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष बारहवीं कक्षा पास की थी। सेना में अधिकारी बन कर देश सेवा करने का जज्बा युवाओं में दिखाई देता है। एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले तरुण ने कहा कि सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का जज्बा तो है ही, लेकिन परीक्षा होती बहुत कठिन है। इसके लिए मैंने काफी तैयारी की है। सारे संबंधित विषयों को पढ़ा, लेकिन मेरिट में नाम आने को लेकर चुनौती है। गौतम ने कहा कि मैं परीक्षा को लेकर बहुत उत्साहित हूं। परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने के लिए मेरी पूरी कोशिश होगी।

chat bot
आपका साथी