मौसम खुला पर राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पिछले दो दिनों से बंद होने से मुख्य बस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 03:01 AM (IST)
मौसम खुला पर राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं
मौसम खुला पर राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पिछले दो दिनों से बंद होने से मुख्य बस स्टैंड में फंसे यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। सरकार की तरफ से बस स्टैंड में फंसे यात्रियों के लिए कोई प्रबंध नहीं होने से उनमें रोष व्याप्त है।

हालांकि, बुधवार सुबह जम्मू में धूप खिलते ही बस स्टैंड में फंसे यात्रियों को उम्मीद बंधी गई थी कि शायद अब राजमार्ग खुल जाएगा। सुबह से ही वे बसों, छोटे वाहन चालकों के पास पहुंचने लगे कि वह उनकी बुकिंग कर लें। दोपहर बाद तक अधिकतर ने अपनी बुकिंग भी करवा ली। बावजूद इसके देर शाम तक जब राजमार्ग नहीं खुला तो यात्रियों ने बस स्टैंड, आसपास के होटलों, सरायों के अलावा अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरना बेहतर समझा।

सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था न किए जाने से बस स्टैंड में फंसे यात्रियों में रोष बढ़ने लगा है। उनका कहना है कि दो दिन से यहां उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से उनके रहने अथवा खाने-पीने के कोई प्रबंध नहीं किए गए। यात्री अब्दुल कुरैशी, क्यूम अहमद का कहना है कि वह सपरिवार कलकत्ता से यहां पहुंचे। यहां आकर पता चला कि अब आगे जाना मुश्किल है। लिहाजा वे यहीं फंसकर रह गए हैं। उम्मीद है कि कल मौसम साफ रहने की सूरत में राजमार्ग खुल जाएगा। यात्रियों ने सरकार तथा जिला प्रशासन से अपील की कि बस स्टैंड में यात्रियों के रहने व खाने-पीने के प्रबंध किए जाएं। अगर कल भी राजमार्ग नहीं खुलता तो एयरलिफ्ट करने के प्रबंध हों।

chat bot
आपका साथी