हत्या आरोपित पति की दूसरी पत्नी थी इकबाला

जागरण संवाददाता, जम्मू : गुज्जर नगर में पत्नी इकबाला बेगम की हत्या करने के आरोपित मोहम्मद याकूब ने उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:09 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:09 AM (IST)
हत्या आरोपित पति की दूसरी पत्नी थी इकबाला
हत्या आरोपित पति की दूसरी पत्नी थी इकबाला

जागरण संवाददाता, जम्मू : गुज्जर नगर में पत्नी इकबाला बेगम की हत्या करने के आरोपित मोहम्मद याकूब ने उससे दूसरी शादी की थी। आरोपित की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने इकबाला बेगम के साथ दूसरी शादी की थी, जिसकी रविवार को गला रेत कर हत्या कर दी थी।

पीर मिट्ठा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में घरेलू कलह ही हत्या का कारण सामने आ रहा है। दंपती के दो बेटे हैं। इसके बाद भी दंपती में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। आरोपित मोहम्मद याकूब शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर नियुक्त हुआ था जो अब ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल गुज्जर नगर में लैब असिस्टेंट का काम देख रहा था। मृलत: किश्तवाड़ के मंथला ठाकरी में रहने वाला मोहम्मद याकूब पिछले काफी समय से गुज्जर नगर में रह रहा था। हत्या के चार दिन पहले उसने गुज्जर नगर में ही दूसरा मकान किराये पर लिया था। 1984 में की थी इकबाला से शादी

याकूब ने वर्ष 1984 में किश्तवाड़ के केशवान निवासी इकबाला के साथ दूसरी शादी की थी। परिजनों के हवाले से पुलिस का कहना है कि तब से ही उनमें आए दिन झगड़ा हुआ करता था। वहीं, सोमवार को महिला का जीएमसी में डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम के दौरान महिला के बेटे व पिता भी शवगृह के बाहर मौजूद रहे और शव को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए ले गए। हत्या के इरादे से ही घोंपा था चाकू

पुलिस के अनुसार आरोपित ने हत्या के इरादे से ही पत्नी पर हमला किया था। पत्नी के पेट में घोंपने के बाद उसका गला रेता ताकि उसके बचने की कोई संभावना न रहे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को रविवार को ही बरामद कर लिया था जिसे आरोपित कमरे में दरवाजे के पीछे फेंक कर फरार हो गया था।

chat bot
आपका साथी