बढ़ा यूजर चार्ज नहीं देने पर नगर निगम ने जम्मू के राजेंद्र बाजार में सफाई रोकी

जागरण संवाददाता जम्मू शहर के राजेंद्र बाजार के दुकानदारों और जम्मू नगर निगम के बीच यू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 06:00 AM (IST)
बढ़ा यूजर चार्ज नहीं देने पर नगर निगम ने जम्मू के राजेंद्र बाजार में सफाई रोकी
बढ़ा यूजर चार्ज नहीं देने पर नगर निगम ने जम्मू के राजेंद्र बाजार में सफाई रोकी

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के राजेंद्र बाजार के दुकानदारों और जम्मू नगर निगम के बीच यूजर चार्ज को लेकर ठन गई है। नगर निगम दुकानदारों से प्रति 200 रुपये यूजर चार्ज की मांग कर रहा है, जबकि दुकानदार पहले की तरह ही 100 रुपये प्रति माह से ज्यादा देने को तैयार नहीं। निगम ने दुकानदारों के साथ बात नहीं बनते देख राजेंद्र बाजार में सफाई बंद कर दी है। सोमवार से बाजार में गंदगी के ढेर बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे बाजार में फैलती बदबू बीमारियों को न्योता देने लगी है। इतना ही नहीं अन्य मुहल्लों का कचरा भी यहां लाकर फेंका जा रहा हैं। इससे राजेंद्र बाजार व आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।

कनक मंडी के साथ लगते राजेंद्र बाजार में मौजूदा स्थिति यह है कि यहां गंदगी के अंबार लग चुके हैं। बाजार से गुजरने वाले हर व्यक्ति को मजबूरी में मुंह पर रुमाल रखना पड़ रहा है। यह हालत तब जब जब कोरोना महामारी सिर चढ़कर बोल रही है। स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही है। दुकानदार ही नहीं ग्राहक भी बाजार में आने से कतराने लगे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहले निगम ने 50 रुपये, फिर 100 रुपये यूजर चार्ज लिए। अब 200 रुपये यूजर चार्ज के लिए दबाव बनाया जा रहा है। दुकानदार इससे पहले प्रदर्शन कर रोष भी जता चुके हैं। 'अन्य इलाकों का कचरा बाजार में फेंक रही निगम की गाड़ियां'

एसके फोटोस्टेट, कांता सीविग मशीन, परगाल इंटरप्राइजेज, गुप्ता फर्नीशिग, होटल कृष्णा प्लाजा, महादेवी पूड़ी-चना, परस राम महेश चंद, आरके अटैची हाउस, अमित इलेक्ट्रॉनिक, नेशनल फर्नीशिग, रायल इलेक्ट्रॉनिक, पगेत्रा शूज, कृष्णा क्रॉकरी, कृष्णा हैंडवेयर स्टोर आदि इस बाजार के दुकानदार हैं। उनका कहना है कि निगम फिलहाल पुराने यूजर चार्ज ही ले। उन्होंने आरोप लगाए कि निगम की गाड़ियां अब अन्य मुहल्लों से कचरा लाकर भी राजेंद्र बाजार में फेंक रही हैं। ----------

'प्रधानमंत्री कारोबारियों को दे रहे राहत, नगर निगम कर रहा परेशान'

राजेंद्र बाजार एसोसिएशन के प्रधान अतुल राजपाल का कहना है कि सारे दुकानदार 100 रुपये प्रति माह यूजर चार्ज देने से पीछे नहीं हट रहे। अब निगम उन पर 200 रुपये यूजर चार्ज देने के लिए दबाव बना रहा है। कोरोना काल में पहले ही दुकानदार परेशान हैं। यह रवैये ठीक नहीं। हमने निगम आयुक्त, हेल्थ ऑफिसर के अलावा मेयर से भी बात की। उन्होंने फिलहाल पुराने चार्ज ही देने की हामी भरी, लेकिन सोमवार से सफाई बंद करते हुए 200 रुपये देने को मजबूर किया जा रहा है। यह तानाशाही ठीक नहीं है। बाजार में गुजरना मुश्किल होने लगा है। ग्राहक, स्थानीय निवासी भी परेशान हैं। समस्या का हल होना चाहिए। दुकानदारों पर तानाशाही नहीं की जानी चाहिए। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापारियों को राहत पहुंचाने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ जम्मू नगर निगम उन्हें तंग करने लगा है। यह ठीक नही है। --------

सालिड वेस्ट रूल्स के तहत 200 रुपये प्रति दुकानदार को यूजर चार्ज निर्धारित है। राजेंद्र बाजार के दुकानदारों को भी यह चार्ज देना होगा। उनकी मर्जी नहीं चलेगी। निर्धारित फीस जमा करवाएंगे तभी सफाई का कामकाज आगे बढ़ पाएगा। सारे शहर में दुकानदारों के लिए इतने ही पैसे निर्धारित किए गए हैं। दुकानदार मनमर्जी न कर शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें। अपने बाजार को स्वच्छ रखने में निगम का सहयोग करें।

-अवनी लवासा, आयुक्त, नगर निगम, जम्मू

chat bot
आपका साथी