30 अप्रैल तक तैयार हो जाएगी बस स्टैंड की मल्टीटियर पार्किग

अंचल ¨सह, जम्मू : मुख्य बस स्टैंड में निर्माणाधीन मल्टीटियर पार्किग 30 अप्रैल तक बनाकर तैया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 09:57 AM (IST)
30 अप्रैल तक तैयार हो जाएगी बस स्टैंड की मल्टीटियर पार्किग
30 अप्रैल तक तैयार हो जाएगी बस स्टैंड की मल्टीटियर पार्किग

अंचल ¨सह, जम्मू :

मुख्य बस स्टैंड में निर्माणाधीन मल्टीटियर पार्किग 30 अप्रैल तक बनाकर तैयार हो जाएगी। इसके लिए डबल शिफ्ट में काम करने के साथ श्रमिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। साइट पर काम पूरा करने के साथ इमारत के बाहरी लुक के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री दूसरे प्रदेशों से तैयार करवाई जा रही है।

मुख्य बस स्टैंड में ग्राउंड फ्लोर समेत छह मंजिला मल्टीटियर पार्किग का निर्माण जोरशोर से जारी है। करीब 90 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। छतों की सी¨लग का कार्य चल रहा है। इतना ही नहीं इसमें बन रही दुकानों को बेचने की प्रक्रिया भी जम्मू विकास प्राधिकरण शुरू कर चुका है ताकि उद्घाटन के साथ ही यहां कामकाज शुरू हो जाए। यहां से 75 दुकानदारों को इंटर स्टेट बस टर्मिनल नरवाल में शिफ्ट किया गया है जबकि लगभग 30 दुकानदारों को जेडीए प्रतिमाह करीब 40 हजार रुपये राहत भी दे रहा है।

इस मल्टीटियर कार पार्किग व व्यावसायिक परिसर के निर्माण पर 201.68 करोड़ रुपये की लागत आएगी। छह मंजिला इमारत के भूतल में बसों तथा पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल पर कारों को खड़ा किया जा सकेगा। चौथी और पांचवीं मंजिल पर शॉ¨पग मॉल, फूड कोर्ट, रेस्तरां और विश्वस्तरीय शौचालय के अलावा एक वातानुकूलित टिकट बु¨कग कार्यालय और वे¨टग हॉल होगा। ग्राउंड फ्लोर :

बस टर्मिनल रहेगा। इसमें 80 बसें खड़ी हो सकेंगी। 10 बसों की बोर्डिग होगी। 10 बसों को पंक्तिबद्ध खड़ा किया जाएगा और 60 बसों को बेकार खड़ा किया जा सकेगा। पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल : पारंपरिक कार रैंप बेस्ड कार पार्किग। इसमें 1312 कारों के अलावा 177 दो पहिया वाहन खड़े रहेंगे। चौथी व पांचवीं मंजिल : व्यावसायिक गतिविधियां रहेंगी। इनमें मल्टी ब्रांड स्टोर, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट व प्रीमियम कार पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। अन्य सुविधाएं : इसमें दो एलीवेटर, कामर्शियल फ्लोर के लिए एस्केलेटर, रूफटाप सोलर के साथ शत-प्रतिशत पावर बैकअप, फायर फाइ¨टग सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट दो बार रखा जा चुका है नींव पत्थर

मल्टीटियर पार्किग का नींव पत्थर दो बार रखा जा चुका है। 15 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद ने इसका नींव पत्थर रखा था। इससे पूर्व दो सितंबर 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नींव पत्थर रख काम शुरू करवाया था। मुख्य विशेषताएं

-कुल क्षेत्र : 37.5 कनाल

-फर्श : ग्राउंड व पांच मंजिल

-निर्माण क्षेत्र : 60064 वर्गमीटर

-व्यावसायिक क्षेत्र : 12418 वर्गमीटर

-बसों के लिए जगह : 80 बसें (10 बसें पंक्तिबद्ध, 10 बोर्डिग व 60 आइडल)

-कार पार्किग : 1312 कारें, 177 दो पहिया वाहन 22 दुकानदार अभी भी दरबदर

मल्टीटियर पार्किग के निर्माण के चलते इंदिरा चौक को जोड़ने वाली पुरानी सड़क से 22 दुकानदारों को हटाया गया। इन्हें जगह देने के वादे किए गए। मार्च 2017 में जब काम शुरू हुआ तो उनकी दुकानें खाली करवाई गईं। आज दिन तक वे दुकानदार फुटपाथों के किनारों पर काम कर रहे हैं। इन दुकानदारों का काम सामान को विभिन्न स्थानों पर भेजना है। कहीं और जगह नहीं मिलने तथा व्यवस्था नहीं बनने के चलते आज भी रोजाना फुटपाथों के किनारों से सामान की बु¨कग होती है। दूसरों स्थानों पर यह सामान भेजा जाता है। कुछ दुकानदारों को नहीं मिला मुआवजा

जेडीए ने कुछ दुकानदारों को प्रति माह खर्च देना तय किया। अदालत के निर्देश के बाद इन दुकानदारों को जेडीए ने मई से नवंबर तक की किस्त तो जारी की लेकिन अभी तक मई से पहले तथा नवंबर के बाद की महीने की किस्त जेडीए जारी नहीं कर पाया। इससे दुकानदारों में रोष है। वे अदालत की शरण में हैं। हर हाल में तैयार कर देंगे पार्किग

मल्टीटियर पार्किग का काम युद्धस्तर पर जारी है। 30 अप्रैल को हर हाल में काम पूरा कर लिया जाएगा। 90 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है। अगले दो महीने में सारा काम निपटाते हुए 30 अप्रैल को प्रोजेक्ट सरकार के हवाले कर दिया जाएगा। बड़े पैमाने पर श्रमिक, मशीनरी काम में जुटे हैं। इससे शहर को काफी राहत मिलेगी। बसों के अलावा चार व दो पहिया वाहनों के लिए भी इसमें जगह रहेगी।

-आरके गुप्ता, एक्सईएन, मेगा प्रोजेक्ट्स, जम्मू विकास प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी