मुकेश की कॉफी टेबल बुक का विमोचन

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य के फोटो पत्रकार मुकेश गुप्ता की कॉफी टेबल बुक 'द रस्टि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 10:34 PM (IST)
मुकेश की कॉफी टेबल बुक का विमोचन
मुकेश की कॉफी टेबल बुक का विमोचन

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य के फोटो पत्रकार मुकेश गुप्ता की कॉफी टेबल बुक 'द रस्टिक लद्दाख, कश्मीर एंड जम्मू' का विमोचन राज्यपाल एनएन वोहरा, प्रथम महिला ऊषा वोहरा ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस कॉफी टेबल बुक में लद्दाख, कश्मीर और जम्मू के पर्यटन स्थलों के आकर्षक फोटो हैं। मुकेश ने अपनी 80 फोटो की इस कॉफी टेबल बुक में पूरे राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य एवं एतिहासिक स्थलों को अपने कैमरे में कैद कर कॉफी टेबल बुक में उतारा है। इस कृति को देखकर कोई भी राज्य के इन स्थलों को देखना पसंद करेगा। जम्मू का एरियल व्यू हो या लद्दाख का प्राकृतिक सौंदर्य, डल झील का नजारा हो या शंकराचार्य से दिखने वाली कश्मीर की खूबसूरती। हर फोटो अपने आप में कई कहानियां बयां करती दिख रही हैं। राज्यपाल ने मुकेश के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कार्य राज्य के लिए खजाना है। इस कार्य से जरूर राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रथम महिला ने मुकेश गुप्ता की व्यावसायिकता की सराहना की। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि यह कॉफी टेबल बुक जम्मू-कश्मीर में पर्यटन यात्राओं को बढ़ावा देने में मदद करेगी जो एक सुंदर और धार्मिक गंतव्य है। उन्होंने कामना की गुप्ता ने अपने सभी भावी प्रयासों में उच्च सफलता हासिल की। उनकी पत्नी, जो एक डॉक्टर हैं, साथ थीं। मुकेश का कार्य देशभर में कई सामूहिक प्रदर्शनियों में प्रदर्शित हो चुका है।

chat bot
आपका साथी