अमरनाथ यात्रा के लिए पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाए पंजीकरण

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए एक मार्च को शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिए हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 11:07 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा के लिए पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाए पंजीकरण
अमरनाथ यात्रा के लिए पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाए पंजीकरण

जम्मू, राज्य ब्यूरो। श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर में एडवांस पंजीकरण करवाने को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। एक मार्च को शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिए हैं।

सोमवार को जम्मू में बैंकों की चारों शाखाओं में पंजीकरण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंजीकरण यात्रा शुरू होने तक चलेगी। यात्रा के दौरान करंट पंजीकरण शुरू किया जाएगा। जम्मू कश्मीर बैंक के पास अढ़ाई लाख से अधिक पंजीकरण कोटा है। जम्मू में पंजीकरण दो मार्च से शुरू हुआ है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने देशभर में पंजाब नेशनल बैंक, येस बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक की 440 शाखाओं में पंजीकरण करवाने की व्यवस्था की है। यात्रा 28 जून से शुरू होकर 26 अगस्त रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।

राज्यपाल ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला को निर्देश दिए हैं कि पंजीकरण का पूरा ब्योरा और यात्रा के प्रबंधों की समीक्षा नियमित तौर पर की जाए। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर यात्रा संबंधी हर तरह की जानकारियां उपलब्ध करवाई है। इस साल भी हर दिन 7500-7500 श्रद्धालु को दोनों रूटों पहलगाम व बालटाल से रवाना किया जाएगा।

बोर्ड की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टरों की टीमें ही प्रमाणपत्र जारी कर रही हैं। जम्मू में गांधीनगर अस्पताल, सरवाल और राजीव गांधी अस्पताल गंग्याल में डॉक्टरों की टीमें यात्रियों के प्रमाणपत्र बना रही हैं। शुरुआती दौर होने के कारण श्रद्धालुओं का अधिक रश नहीं है। फिलहाल जम्मू में बाहरी राज्यों के श्रद्धालु पंजीकरण के लिए नहीं आ रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी