हम नहीं कहते चौकीदार चोर है, मगर फेल हुआ : उमर

राज्य ब्यूरो श्रीनगर नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुलला ने बुधवार को प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 01:59 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:50 AM (IST)
हम नहीं कहते चौकीदार चोर है, मगर फेल हुआ : उमर
हम नहीं कहते चौकीदार चोर है, मगर फेल हुआ : उमर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुलला ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि हम नहीं कहते कि चौकीदार चोर है, लेकिन चौकीदार नाकामयाब और फेल है। चौकीदार मुल्क और रियासत की चौकीदारी सहित उड़ी, पठानकोट, नगरोटा और पुलवामा में हुए आतंकी हमले की रोकने में नाकाम रहा है। उमर बुधवार को अनंतनाग-पुलवामा संसदीय क्षेत्र के शांगस में नेकां उम्मीदवार हसनैन मसूदी के पक्ष में एक चुनावी रैली के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चौकीदार देश की अर्थव्यवस्था को बचाने में भी फेल रहा है। नोटबंदी हुई तो कहा गया कि कालाधन रोकने के लिए है, लेकिन चुनाव में जितना पैसा पकड़ा गया, उससे साबित है कि नोटबंदी भी चौकीदार की असफलता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीन चार दिनों से पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी कश्मीरियों की चौकीदारी करने का दावा कर रही हैं। महबूबा बताएं कि अगर आप चौकीदारी कर रही थीं तो फिर रियासत की यह हालत क्यों? आप खुद कहती हैं कि आपके कार्यकर्ता बेबस और परेशान हैं तो यह सब आपकी चौकीदारी की नाकामी से है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर धारा 370 और धारा 35ए के खिलाफ साजिश तेज हुई है तो यह उनकी चौकीदारी में ही हुआ है।

भाजपा और पीडीपी एक :

इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज सुरक्षाबलों की ज्यादतियों का जिक्र करने वाली, रियासत के विशेष दर्जे की हिफाजत करने वाली महबूबा मुफ्ती ने क्या किया? सत्ता में आने के बाद लोगों को पैलेट गन दी, जीएसटी लगाया, युवाओं को पीएसए लगाकर बंद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और पीडीपी एक ही हैं, सिर्फ लोगों से वोट लेने के समय ही अलग-अलग नजर आती हैं। दोनों का मकसद कुर्सी हासिल करना और लोगों को बांटना है। दोनों ही राज्य के विशेष दर्जे की दुश्मन हैं।

chat bot
आपका साथी