मीरवाइज ने की पाक की वकालत, कहा- मोदी को कबूल लेना चाहिए बातचीत का न्योता

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस न्योते को कुबूल कर लेना चाहिए।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 07:50 AM (IST)
मीरवाइज ने की पाक की वकालत, कहा- मोदी को कबूल लेना चाहिए बातचीत का न्योता
मीरवाइज ने की पाक की वकालत, कहा- मोदी को कबूल लेना चाहिए बातचीत का न्योता

श्रीनगर, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को बातचीत का न्योता भेजने का स्वागत करते हुए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस न्योते को कुबूल कर लेना चाहिए। वहीं, उन्होंने नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री के हालिया कश्मीर दौरे का भी जिक्र करते हुए कहा कि विश्व समुदाय भी कश्मीर मसले के समाधान में अपनी भूमिका निभाने के लिए अब सामने आने लगा है।

शुक्रवार को जामिया मस्जिद में जुमा की नमाज से पहले लोगों को संबोधित करते हुए मीरवाइज ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर में वाकई शांति बहाली चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान की बातचीत के न्योते को गंभीरता से लेना चाहिए। कश्मीर मुद्दे का हल बातचीत से ही निकाला जा सकता है। लिहाजा हमें बातचीत का एक मौका देना चाहिए।

मीरवाइज ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने से दोनों देशों के बीच दूरियां मिटेंगी। उन्होंने दोहराया कि कश्मीर कभी बातचीत के खिलाफ नहीं था। इसलिए केंद्र को पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया में कश्मीरियों को भी साझीदार बनाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी