मतदान से पहले भाजपा के सुचेतगढ़ मंडल के पोलिग एजेंट की बैठक

संवाद सहयोगी आरएसपुरा सातवें चरण के तहत डीडीसी चुनाव के लिए सुचेतगढ़ में 16 दिसंबर क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 08:00 AM (IST)
मतदान से पहले भाजपा के सुचेतगढ़ मंडल के पोलिग एजेंट की बैठक
मतदान से पहले भाजपा के सुचेतगढ़ मंडल के पोलिग एजेंट की बैठक

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : सातवें चरण के तहत डीडीसी चुनाव के लिए सुचेतगढ़ में 16 दिसंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को भाजपा के सुचेतगढ़ मंडल के पोलिग एजेंट की एक बैठक हुई। इसमें करनाल से भाजपा सासंद संजय भाटिया व चुनावी उम्मीदवार चौ. शामलाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। संजय भाटिया ने कहा कि चुनाव में सारा दारोमदार चुनाव एजेंटों पर होता है। पोलिग एजेंट चुनावी मैदान में सेनापति की भूमिका अदा करते हैं। इसलिए पोलिग एजेंटों को चाहिए कि वे इस समय अपना पूरा ध्यान चुनाव पर केंद्रित करें। चौ. शामलाल ने कहा कि वे दो बार लगातार सुचेतगढ़ से विधायक बने हैं। वे जीतते हैं तो क्षेत्र के विकास की रफ्तार को और बढ़ाएंगे। इस अवसर पर मंडल प्रधान गार सिंह, सरपंच ओमकार सिंह, स्वर्ण सिंह चिब आदि मौजूद रहे।

उधर, डीडीसी चुनाव में आरएसपुरा ब्लॉक से भाजपा के उम्मीदवार प्रो. गारूराम भगत ने शुक्रवार को बड़याल, देरियां, रामनगर बस्ती, खजलगढ़ आदि गांवों में डोर टू डोर प्रचार किया। भगत ने कहा है कि वे दो बार से इस क्षेत्र में लगातार विधायक बने। स्थानीय लोग उनको अच्छी तरह जानते हैं। जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है। भगत ने कहा कि वे डीडीसी चुनाव में भी जीत दर्ज कर क्षेत्र का विकास करवाएंगे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा।

चरणदास बने भाऊ पंचायत के वार्ड नौ से पंच

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : ब्लॉक की भाऊ पंचायत के वार्ड नौ से पंच पद के लिए 10 दिसंबर को हुए उपचुनाव में रिटायर कैप्टन चरणदास ने जीत हासिल की है। कैप्टन चरणदास को वार्ड नौ से 189 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामपाल ने 89 वोट मिले। इस तरह चरणदास ने 125 वोट से जीत हासिल की। उनके समर्थकों ने शुक्रवार को विजय रैली निकाली। इस अवसर पर पंचायत के नायब सरपंच बलवीर सिंह, चेयरमैन संदीप सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी