मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर फूट पड़ी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : मेडिकल कॉलेज अस्तपाल और संबंधित अस्पतालों में टीचिंग फैकल्टी का नेतृत्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 03:13 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 03:13 AM (IST)
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के  चुनाव को लेकर फूट पड़ी
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर फूट पड़ी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : मेडिकल कॉलेज अस्तपाल और संबंधित अस्पतालों में टीचिंग फैकल्टी का नेतृत्व करने वाली मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर फूट पड़ गई है। एसोसिएशन का कार्यकाल फरवरी 2017 में समाप्त हो गया था। चुनाव न करवाने पर कुछ सदस्यों ने बागी रुख अख्तियार करते हुए स्वयं जनरल बाडी बैठक कर चुनाव करवाने का फैसला कर लिया। इसके लिए एसोसिएशन के संविधान के तहत अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया। एसोसिएशन के चुनाव फरवरी 2017 को चुनाव न करवाने पर सदस्यों ने जनरल बाडी मीटिंग के लिए नोटिस दिया। अवधि पूरी होने के बाद भी बनी हुई एसोसिएशन ने मीटिंग के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए कम से कम पंद्रह प्रतिशत सदस्यों की सहमति जरूरी है। इस का समर्थन जुटाया गया। प्रस्ताव पर 72 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए प्रो. एसके बाली को ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाने को कहा गया है। प्रो. जाहिद गिलानी, प्रो. तारिक आजाद, प्रो. दिनेश गुप्ता, प्रो. सुनील सचदेव ने पैथालोजी के एचओडी प्रो. केके कौल को रिर्टानिंग अधिकारी नियुक्त है। उन्हें मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन के संविधान के तहत सर्दियों की छुट्टियां 13 जनवरी 2018 को समाप्त होने के बाद चुनाव करवाने के लिए कहा गया है। आने वाले दिनों में मामले के तूल पकड़ने के आसार है। अवधि पूरी करने वाली एसोसिएशन के प्रधान ईएनटी के एचओडी डॉ. सुनील कोतवाल है।

chat bot
आपका साथी