Jammu Kashmir: चिकित्सा शिविर में लोगों का उपचार कर दवाएं दी

जिले के सीमांत क्षेत्र धारगलुन में सेना की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में लोगों का उपचार करने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी गई। इस चिकित्सा शिविर में सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पंच और सरपंच भी मौजूद थे।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 07:04 AM (IST)
Jammu Kashmir: चिकित्सा शिविर में लोगों का उपचार कर दवाएं दी
जिले के सीमांत क्षेत्र धारगलुन में सेना की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

पुंछ, जागरण संवाददाता : जिले के सीमांत क्षेत्र धारगलुन में सेना की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में लोगों का उपचार करने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी गई। इस चिकित्सा शिविर में सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पंच और सरपंच भी मौजूद थे।

इस अवसर पर लोगों को संबंधित करते हुए सैन्य अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के दौरे पर जब भी आते थे, लोगों का यही कहना होता था कि हम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं, इसलिए हमारे क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाए, ताकि हम सीमांत क्षेत्रों के लोग भी अपना बेहतर उपचार करवा सकें। लोगों की इस मांग को देखते हुए हमने क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें लोगों की शारीरिक जांच करने के साथ-साथ उन्हें दवाएं भी दी गई हैं, ताकि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूरदराज न जाना पड़े।

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। सेना लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। समय-समय पर ग्रामीणों की तरह-तरह से सेवा की जाती है। सेना एक तरफ जहां स्कूलों में किताबें, खेल सामग्री, यूनिफार्म व डेस्क आदि का वितरण करती हैं, वहीं पौधारोपण अभियान भी चलाती है, ताकि पर्यावरण हरा-भरा रहे। इसके साथ ही दूरदराज के गांवों में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करती है। इस अवसर पर काफी संख्या में विभिन्न गांवों के लोगों के साथ-साथ पंच व सरपंच भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी