शहीदों का कर्ज कभी नहीं चुका सकते देशवासी : अश्विनी

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : राजौरी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सेना मेडल से सम्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 03:00 AM (IST)
शहीदों का कर्ज कभी नहीं 
चुका सकते देशवासी : अश्विनी
शहीदों का कर्ज कभी नहीं चुका सकते देशवासी : अश्विनी

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : राजौरी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सेना मेडल से सम्मानित नायक रछपाल सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहीद के पैतृक गांव शेखुपुर अदलैड़ में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा मुख्य अतिथि थे। सेना की टुकड़ी के साथ पहुंचे 16 डोगरा के सूबेदार अमित राणा ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अश्विनी शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया। 14 दिसंबर 1999 को राजौरी सेक्टर में मातृभूमि की रक्षा करते रछपाल सिंह ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। तभी से उनके गांव में शहीदी दिवस मनाया जाता है। अश्विनी शर्मा ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले शहीदों का देश हमेशा ऋणी रहेगा और उनका कर्ज कभी अदा नहीं कर पाएगा। बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद करना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर शहीद की माता कर्म देई, पत्नी कमलेश कुमारी, भाई सतपाल, सुनील कुमार, सुरेंद्र पाल, सोम राज, रितु बाला, अनुराधा, सरफो देवी, राम लुभाया व सरपंच कुलदीप राज सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी