मंजीत ऑल जेएंडके जाट सभा के प्रधान बने

जागरण संवाददाता, जम्मू : ऑल जेएंडके जाट सभा ने मंगलवार को स. मंजीत सिंह को अपना नया प्रधान नियुक्त क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 08:11 AM (IST)
मंजीत ऑल जेएंडके जाट सभा के प्रधान बने
मंजीत ऑल जेएंडके जाट सभा के प्रधान बने

जागरण संवाददाता, जम्मू : ऑल जेएंडके जाट सभा ने मंगलवार को स. मंजीत सिंह को अपना नया प्रधान नियुक्त किया। पूर्व प्रधान एवं पूर्व गांधीनगर से विधायक चौधरी प्यारा सिंह ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए तीन दशकों बाद सभा के प्रधान पद से इस्तीफा दिया। यहां जाट सभा के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि करीब तीन दशक तक उन्होंने पूरी निष्ठा से समुदाय के उत्थान के लिए काम किया। चूंकि अब सेहत ठीक नहीं रहती। लिहाजा उन्होंने यह जिम्मेवारी स. मंजीत सिंह को सौंप दी।

चौधरी प्यारा सिंह ने कहा कि जाट समुदाय को अन्य पिछड़ी जाति का दर्जा देने पर जोर दिया। उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अपील की कि वह जाट समुदाय की जायजा मांगों को पूरा करें। राज्य सीमांत युवाओं के लिए विशेष भर्ती करने की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले को बदलते हुए सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को ही लाभ देना चाहिए। दस किलोमीटर तक दायरा करने से वास्तविक युवाओं को मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग में कोई भी जाट सदस्य नहीं है। लिहाजा कम से कम बिरादरी का सदस्य इसमें रखा जाए। उन्होंने 5.50 लाख रुपये रिफ्यूजियों को जारी करने का स्वागत किया। उन्होंने सरकार से अपील की कि रिफ्यूजियों को 25 लाख की एक ओर किश्त दी जाए। उन्होंने जाटों को भी ऐसे ही लाभ देने की मांग की। वहीं मंजीत सिंह ने यकीन दिलाया कि वह जाट समुदाय के कल्याण के लिए तन-मन से काम करेंगे। उन्होंने चौधरी प्यारा सिंह की सेवाओं को यादगार बताया। इस मौके पर पूर्व सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा, चौधरी गारू राम, पूर्व मंत्री चौधरी शाम लाल, विक्रम रंधावा, सुरेंद्र चौधरी,तरणजीत सिंह टोनी, विकास चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी