चैत्र नवरात्र खत्म होने के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में एकाएक बढ़ोतरी शुरू हो गई

चैत्र नवरात्र खत्म होने के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मंगलवार को 40,510 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी के भवन की ओर रवाना हुए।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 01:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 03:10 PM (IST)
चैत्र नवरात्र खत्म होने के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में एकाएक बढ़ोतरी शुरू हो गई
चैत्र नवरात्र खत्म होने के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में एकाएक बढ़ोतरी शुरू हो गई

कटड़ा, संवाद सहयोगी। पावन चैत्र नवरात्र खत्म होने के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मंगलवार को 40,510 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी के भवन की ओर रवाना हुए।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मंगलवार दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का सामना करना पड़ा, मगर शाम में मौसम ने मिजाज बदला और आसमान में घने बादल छा गए। श्रद्धालुओं को आस है कि बारिश से कुछ राहत मिलेगी।

वहीं, यात्रा में वृद्धि को लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन ने अपने सभी पंजीकरण केंद्रों को खोल दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को बिना इंतजार के यात्रा पंजीकरण पर्ची जल्द उपलब्ध हो सकेगी।

बोर्ड के पंजीकरण केंद्र मुख्य बस अड्डा, काउंटर नंबर-दो, रेलवे स्टेशन, हेलीपैड सहित अन्य स्थानों पर स्थापित किए गए हैं।

मंगलवार को यात्रा में अचानक हुई वृद्धि को लेकर आने वाले दिनों में यात्रा में लगातार वृद्धि होने की संभावना है, क्योंकि देशभर में जारी परीक्षाओं का दौर समाप्त होने को है।

chat bot
आपका साथी