सावन के पहले सोमवार को घर-घर हुई भगवान शिव की पूजा

जागरण संवाददाता जम्मू सावन के पहले सोमवार को लोगों ने व्रत रखा और अपने घरों में रहकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:46 AM (IST)
सावन के पहले सोमवार को घर-घर हुई भगवान शिव की पूजा
सावन के पहले सोमवार को घर-घर हुई भगवान शिव की पूजा

जागरण संवाददाता, जम्मू : सावन के पहले सोमवार को लोगों ने व्रत रखा और अपने घरों में रहकर भगवान शिव की आराधना की। शिव भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की। दिनभर सोमवार का व्रत रखने वाले श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहे। परिवार के अन्य लोगों ने भी भगवान शिव के भजन-कीर्तन गाकर उनकी स्तुति की। इस दौरान बच्चे भी हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे।

कोरोना महामारी के चलते अभी शहर में मंदिरों के कपाट बंद हैं। सावन मास के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। इस बार लोग कारोना महामारी के चलते शिवालयों में नहीं जा पाए, ऐसे में लोगों ने घरों में ही भगवान शिव की पूजा की। गली, मोहल्लों में बने कुछ छोटे मंदिरों में जरूर कुछ शिव भक्तों ने शिवलिग का जलाभिषेक किया, लेकिन वहां पर भी काफी कम लोग ही पहुंचे थे। इसके पहले सावन मास के पहले सोमवार को शहर के रणवीरेश्वर मंदिर, पीरखो, तवी नदी किनारे शिव मंदिर, रुपयों वाले मंदिर, आप शंभु मंदिर रूप नगर, कैनाल रोड शिव मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटती थी। इस बार सावन मास सोमवार को ही शुरू हुआ है और तीन अगस्त को सोमवार के दिन ही सावन महीना समाप्त भी होगा। भक्तों को इस सावन मास में पांच सोमवार भगवान शिव की अराधना के लिए मिलेंगे। --------------

पांच सोमवार व्रत रखें श्रद्धालु: महंत अनूप गिरि

शिव मंदिर बिश्नाह के महंत महामंडलेश्वर अनूप गिरि महाराज का कहना है कि शिव की पूजा विधि विधान के साथ की जाए तो उसका फल जल्दी मिलता है। उनका कहना है कि भगवान शिव के पांच सोमवार व्रत करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान शिव अपने भक्तों की भक्ति से बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। यदि किसी की मनोकामना पूरी नहीं हुई हो तो वह पांच सोमवार को भगवान शिव का व्रत करे, भोले उसकी भक्ति से प्रशन्न होकर जरूर मनोकामना पूरी करेंगे।

chat bot
आपका साथी