LIVE Jammu Kashmir Coronavirus News Update: जम्मू-कश्मीर में एक आैर कोराेना संक्रमित की मौत, अभी तक 84 संक्रमित अाए

जम्मू जिले में बढ़ा कोरोना संक्रमण सात संक्रमित हवाई मार्ग से आए हैं दो सीआरपीएफ के जवान भी शामिल। अभी तक 27 लोग जान गंवा चुके हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 09:07 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 05:09 PM (IST)
LIVE Jammu Kashmir Coronavirus News Update: जम्मू-कश्मीर में एक आैर कोराेना संक्रमित की मौत, अभी तक 84 संक्रमित अाए
LIVE Jammu Kashmir Coronavirus News Update: जम्मू-कश्मीर में एक आैर कोराेना संक्रमित की मौत, अभी तक 84 संक्रमित अाए

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक ओर कोराेना संक्रमित की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। इसके अलावा अभी तक प्रदेश में 84 नए संक्रमित मामले आए हैं। इनमें 80 मामले कश्मीर संभाग से जबकि 4 मामले जम्मू संभाग से हैं। ये सभी मरीज पहले से ही क्वारंटाइन केंद्र में थे और पाॅजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर में मरने वाला संक्रमित दक्षिण कश्मीर के अलियारपोरा बागंदर शोपियां का रहने वाला था। दरअसल 70 वर्षीय इस वृद्ध की मौत गत वीरवार को ही एसएमएचएस अस्पताल हो गई थी। मृत्यु के बाद इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए और आज आई उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार घाटी में यह लगातार आठवां दिन है, जब यहां कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। कश्मीर संभाग में अब तक 25 मरीजों जबकि जम्मू संभाग में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं कश्मीर संभाग में आज शुक्रवार को पॉजिटिव आए 80 मामलों में 33 की रिपोर्ट सीडी अस्पताल की लेबोरेटरी से आई है। इनमें 12 मामले पुलवामा, 14 कुपवाड़ा, एक सोपोर जबकि 6 अनंतनाग से हैं। इसके अलावा 47 पॉजिटिव मामले स्किम्स लेबोरेटरी में किए गए टेस्ट में पाए गए हैं। इनमें 20 श्रीनगर से, 19 कुलगाम, 4 कुपवाड़ा, 3 बारामुला और एक पुलवामा से है। यह भी जानकारी मिली है कि इनमें 11 पॉजिटिव मामले श्रीनगर एयरपोर्ट में लिए सैंपल में पाए गए हैं। वहीं जम्मू संभाग की बात करें तो यहां अभी तक 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें दो गांधी नगर, एक रूपनगर जबकि एक ऊधमपुर के रामनगर से हैं।

जम्मू कश्मीर में वीरवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 82 और मामले सामने आए। इनमें सात संक्रमित हवाई मार्ग से आए हैं, जबकि दो सीआरपीएफ के जवान हैं। अभी तक 2039 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई है। इन्हें मिलाकर अभी तक 27 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वीरवार को जम्मू और कश्मीर से कुल 82 मामले आए। इनमें जम्मू संभाग के 12 और कश्मीर के 70 मामले हैं। जम्मू संभाग में जम्मू जिले के पांच, कठुआ के छह और रियासी का एक मामला शामिल हैं। जम्मू जिले के चार मरीज हवाई मार्ग से आए थे। इनमें एक सरवाल, दो जीवन नगर, एक सुंजवां और एक उदयवाला का है। वहीं, छह मामले कठुआ जिले के हैं। इनमें दो बनी, दो कठुआ व दो हीरानगर के रहने वाले हैं। सभी छह बाहरी प्रदेशों से आए हैं। इन सभी को क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया था।

जम्मू संभाग से दो सीआरपीएफ के जवान भी संक्रमित आए हैं। वहीं, हवाई मार्ग से संक्रमित लोगों को कटड़ा में क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया है। कश्मीर संभाग में कुल 70 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 34 कुपवाड़ा, 16 बारामुला, तीन बड़गाम, तीन पुलवामा, दो अनंतनाग, 10 श्रीनगर और दो शोपियां के रहने वाले हैं। इनमें अधिकांश मामले बाहरी प्रदेशों से आए हैं। इन सभी को पहले से ही क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया था। संक्रमित होने के बाद इन्हें सीडी अस्पताल, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में रखा गया है।

इस बीच वीरवार को 55 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। वह खानपोरा, बारामुला का रहने वाला था। उसे बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी। उसे श्री महाराजा हरि ¨सह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई। वीरवार को उसके सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी