Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- कोरोना संक्रमण पर काबू पान के लिए थ्री टी का फार्मूला कारगर

Coronavirus in Jammu Kashmir उपराज्यपाल ने जिला आधार पर वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जम्मू गांदरबल और शोपियों में 45 साल से अधिक की आयु के लोगों को एक सौ फीसद वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य हासिल किया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 08:31 AM (IST)
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- कोरोना संक्रमण पर काबू पान के लिए थ्री टी का फार्मूला कारगर
इंडस्ट्री एंड कामर्स विभाग के प्रमुख सचिव ने उपराज्यपाल को आक्सीजन के स्टाक की जानकारी दी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए थ्री टी का फार्मूला कारगर है। टेस्ट, ट्रेक ,ट्रीट से कोरोना को हराया जा सकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लंबी अवधि का समाधान सिर्फ वैक्सीनेशन ही है।

कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों में हमें कोई समझौता नहीं करना है। उपराज्यपाल ने कोविड टास्क फोर्स, डिवीजनल कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस अधिकारियों के साथ नागरिक सचिवालय में बैठक की। उन्होंने सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। उपराज्यपाल समय-समय पर कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं और स्थिति की नियमित तौर पर समीक्षा कर रहे हैं।

वह विशेषज्ञों से सलाह भी ले रहे है। जम्मू कश्मीर में चिकित्सा के ढांचे में बढ़ोतरी किए जाने से कोरोना पर काबू पाने में मदद मिल रही है। उपराज्यपाल ने अधिकारियों का फीडबैक लिया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने पर जोर देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि प्राथमिकता वाले कर्मचारियों की वैक्सीनेशन होनी चाहिए। इसमें एयरपोर्ट, रेलवे कर्मियों, बैंक कर्मचारियों, दुकानदारों, किसानों, सेवाएं देने वाले कर्मियों की प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन होनी देनी चाहिए।

उपराज्यपाल ने जिला आधार पर वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जम्मू, गांदरबल और शोपियों में 45 साल से अधिक की आयु के लोगों को एक सौ फीसद वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने अन्य डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करें। उपराज्यपाल को बताया गया कि पंचायतों में अस्सी फीसद कोविड केयर सेंटर प्रभावी हो गए हैं।

उपराज्यपाल ने पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाने पर जोर देेते हुए कहा कि सिर्फ ढांचे का विकास करने से समाधान नहीं होगा, हमें क्षमता को बढ़ाते हुए सही परिणाम सामने लाने चाहिए। उपराज्यपाल ने आंगनवाड़ी, आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि चिकित्सा केंद्रों में टेलीमेडिसन, कोविड किट समेत अन्य सुविधाएं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन से इलाके अलग होने से कोरोना पर काबू पाने में मदद मिलेगी। उपराज्यपाल ने आक्सीजन प्लांट के स्थापित होने, उत्पादन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इंडस्ट्री एंड कामर्स विभाग के प्रमुख सचिव ने उपराज्यपाल को आक्सीजन के स्टाक की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी