Jammu Kashmir : उपराज्यपाल के सलाहकार भटनागर ने कहा- रोजगार में मददगार साबित होने वाले कोर्स शुरू किए जाएं

Skill Development in Jammu Kashmir सलाहकार भटनागर ने कहा कि कौशल विकास विभाग मौजूदा तकनीक की नवीनीकरण के युग में अहम भूमिका निभा सकता है और कौशल विकास के जरिए शिक्षा व प्रशिक्षण उपलब्ध करवा सकता है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 09:29 AM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 09:29 AM (IST)
Jammu Kashmir : उपराज्यपाल के सलाहकार भटनागर ने कहा- रोजगार में मददगार साबित होने वाले कोर्स शुरू किए जाएं
समून ने कौशल विकास संस्थानों के ढांचे के विस्तार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों और आइटीआई संस्थानों में कोर्स, ढांचागत सुविधाओं, मानव संसाधन के ऑडिट करने के लिए गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव असगर समून, कौशल विकास विभाग के निदेशक सुदर्शन कुमार, बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन के सचिव, विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्रिंसिपल और आइटीआई संस्थानों के प्रिंसिपल ने भाग लिया। सलाहकार भटनागर ने कहा कि कौशल विकास विभाग मौजूदा तकनीक की नवीनीकरण के युग में अहम भूमिका निभा सकता है और कौशल विकास के जरिए शिक्षा व प्रशिक्षण उपलब्ध करवा सकता है।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास विभाग को शुरू करने का मुख्य मकसद ही युवाओं को ऐसे कोर्स करवाना था, जिससे वह रोजगार हासिल कर सकें। यदि उन्हें किसी कंपनी में रोजगार नहीं भी मिलता है तो वे स्वयं अपना कारोबार शुरू कर दूसरों को रोजगार प्रदान करें। इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं भी शुरू की हैं। उन्होंने युवाओं को ऐसे कोर्स अथवा प्रशिक्षण के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने पर भी बल दिया।

उन्होंने विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों और आइटीआई संस्थानों के ढांचागत सुविधाओं के ऑडिट की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्थानों में गुणवत्ता और प्रशिक्षण में बेहतरी लाने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री से तालमेल बनाए और इस तरह से शुरू करें, जो रोजगार में मददगार साबित हो सके।

समून ने कौशल विकास संस्थानों के ढांचे के विस्तार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। बताते चलें कि कौशल विकास विभाग कॉलेजों में गिरती दाखिला दर और अन्य सुविधाओं को लेकर विशेषज्ञों की कमेटी गठित की है।सलाहकार ने टीम के सदस्यों से कहा कि वह जल्द से जल्द कमियों का पता लगाएं और इस योजना को सफल बनाने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं, उसके बारे में सरकार को बताएं।

chat bot
आपका साथी