Jammu University: कोरोना से प्रोफेशनल कोर्सों के समय पर शुरू होने की संभावनाएं कम

3 मई से शुरू हो रही आफलाइन परीक्षाओं को जम्मू यूनिवर्सिटी ने अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया है। इसमें मेडिकल व इंजीनियरिंग की परीक्षाएं शामिल हैं। इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लॉकडाउन को 3 मई के बढ़ाया जाएगा या नहीं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 04:52 PM (IST)
Jammu University: कोरोना से प्रोफेशनल कोर्सों के समय पर शुरू होने की संभावनाएं कम
जम्मू यूनिवर्सिटी ने अपने अधीन आने वाले मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रोफेशनल कोर्सों के नए अकादमिक सत्र के समय पर शुरू होने पर तलवार लटक गई है। अगले साल या सेमेस्टर की कक्षाएं भी समय पर नहीं लगेगी। जम्मू यूनिवर्सिटी ने अपने अधीन आने वाले मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

3 मई से शुरू हो रही आफलाइन परीक्षाओं को जम्मू यूनिवर्सिटी ने अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया है। इसमें मेडिकल व इंजीनियरिंग की परीक्षाएं शामिल हैं। इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लॉकडाउन को 3 मई के बढ़ाया जाएगा या नहीं। परीक्षाओं के स्थगित होने से परिणाम घोषित होने में देरी तय है। नया अकादमिक सत्र पिछले साल की तरह इस बार देरी से शुरू होगा और चल रही सेमेस्टर या वार्षिक कोर्सों का अगला सत्र भी देरी से शुरू होगा। इस समय सरकार की प्राथमिकता विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर है।

वहीं बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने एक बार फिर से कामन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। अब विद्यार्थी दस मई तक आन लाइन आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड ने तीसरी बार इस तिथि को बढ़ाया है। जिस तरह के हालात है, उससे यह संभावना बन रही है कि पिछले साल की तरह इस बार भी एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा और 12वीं कक्षा के अंकों के मेरिट पर ही दाखिले किए जाएंगे। बोर्ड जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए कामन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है। बहुत कम विद्यार्थियों ने ही अभी तक आवेदन किया है।

उधर जम्मू में एक मात्र गवर्नमेंट कॉलेज आफ एजूकेशन में पिछले साल की बीएड के दाखिले अभी हाल ही में पूरे हुए है। अकादमिक सत्र बहुत अधिक लेट हो गया है। कोरोना से उपजे हालात के कारण ही साल 2020 के दाखिले साल 2021 में हुए है। वहीं दूसरी तरफ इंजीनियरिंग की कई परीक्षाएं ऑनलाइन हो चुकी है जिनका परिणाम आज तक नहीं निकला है। परिणाम में देरी से वो विद्यार्थी अधिक परेशान है जिनकी डिग्री पूरी होने वाली है।

chat bot
आपका साथी