कश्मीर के हालात की आड़ में भू माफिया ने हड़प ली 2000 कनाल जमीन, जल्द होगी कार्रवाई

श्रीनगर के जिला आयुक्तशाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि श्रीनगर जिले में दो हजार कनाल जमीन पर कब्जे की शिकायतें मिली हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 10:48 AM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 10:48 AM (IST)
कश्मीर के हालात की आड़ में भू माफिया ने हड़प ली 2000 कनाल जमीन, जल्द होगी कार्रवाई
कश्मीर के हालात की आड़ में भू माफिया ने हड़प ली 2000 कनाल जमीन, जल्द होगी कार्रवाई

श्रीनगर, रजिया नूर। अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर के हालात का भू माफिया ने पूरा फायदा उठाया। इस दौरान कश्मीर में हजारों कनाल जमीन पर कब्जा जमा लिया। डल झील और अन्य जलस्रोतों पर भी कब्जा जमाकर रिहायशी ढांचे खड़े कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सिर्फ श्रीनगर जिले में भू माफिया ने पांच अगस्त के बाद 85 दिन के दौरान दो हजार कनाल जमीन पर कब्जा कर लिया और वहां रिहायशी व कमर्शियल ढांचों का निर्माण कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार डाउन टाउन के हवल, जड्डीबल, पोखरीबल, सैदाकदल, कनकच व लाल बाजार इलाकों में खुशहालसर, गिलसर व आंचार सर जो ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में आते हैं, के आसपास भू माफिया ने सैकड़ों कनाल जमीन पर ढांचे खड़े कर दिए हैं। श्रीनगर से सटे नागाम, वानबल, क्रालपोरा व गगरबाग इलाकों में भी भू माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दर्जनों रिहायशी मकान खड़े कर दिए हैं।

मुहम्मद यावर नामक एक व्यक्तिने कहा कि डल झील के इर्द-गिर्द ग्रीन बेल्ट के तहत आने वाले इलाकों में आम दिनों में अगर कोई अवैध निर्माण होता था तो संबंधित विभाग तुरंत कार्रवाई करता था, लेकिन पांच अगस्त से इन इलाकों में भू माफिया खुलेआम अवैध निर्माण करवा रहा है। उन्हें कोई पूछता तक नहीं है।

अब्दुल रज्जाक नावचू ने बताया कि जड्डीबल इलाके में खुशहालसर (एक प्रसिद्ध जलस्रोत जो अतिक्रमण के कारण अंतिम सांसें गिन रहा है) के एक बड़े हिस्से को भरकर भू माफिया उसमें रिहायशी ढांचों का निर्माण कर रहा है। नावचू ने कहा कि पहले इन इलाकों में अवैध ढांचा खड़ा करने या जमीन पर कब्जा करने पर श्रीनगर म्यूनिसिपल कारपोरेशन फौरन कार्रवाई करती थी, लेकिन इन दिनों हमारे इलाके में दर्जनों अवैध ढांचे बनाए गए हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा : जिला आयुक्त

श्रीनगर के जिला आयुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि श्रीनगर जिले में दो हजार कनाल जमीन पर कब्जे की शिकायतें मिली हैं। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल स्क्वाड तैयार किया गया है। भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी