गांव में पेयजल संकट दूर करने को ट्यूबवेल लगाने के लिए दी भूमि

संवाद सहयोगी ज्यौड़ियां बंदवाल पंचायत के बंदवाल कालोनी गांव में सरकार ने काफी पहले ट्यू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 08:00 AM (IST)
गांव में पेयजल संकट दूर करने को ट्यूबवेल लगाने के लिए दी भूमि
गांव में पेयजल संकट दूर करने को ट्यूबवेल लगाने के लिए दी भूमि

संवाद सहयोगी, ज्यौड़ियां : बंदवाल पंचायत के बंदवाल कालोनी गांव में सरकार ने काफी पहले ट्यूबवेल लगाने की मंजूरी तो दे दी थी, लेकिन जमीन नहीं मिलने से ट्यूबवेल नहीं लग पा रहा था। अब बंदवाल कालोनी गांव में रहने वाली कृष्णो देवी ने ट्यूबवेल लगाने के लिए 12 मरला सरकार को दी है। इसके बाद ट्यूबवेल लगाने का रास्ता साफ हो गया है। ट्यूबवेल लग जाने के बाद बंदवाल गांव के लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल सकेगा। कृष्णो देवी व उनके बेटे सतपाल ने कहा कि उन्होंने अपने गांव के लोगों की प्यास बुझाने के लिए भूमि दान की है। अब सरकार को जल्द से जल्द ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए, ताकि गांव के हर घर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में सरकारी जमीन है, लेकिन गांव के दो व्यक्ति उसे अपनी जमीन बता रहे हैं। इस जमीन को राजस्व विभाग खाली करवाने में नाकाम रहा है। ग्रामीणों ने कृष्णो देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से अब गांव में पानी का संकट दूर हो जाएगा। जमीन मिलते ही ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि इस गांव में गर्मी के मौसम में पानी की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है। इसके लिए ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। ग्रामीणों को पीने के लिए पानी के लिए दरबदर होना पड़ता रहा है। स्थानीय लोग इससे बहुत परेशान थे। अब बुजुर्ग महिला द्वारा भूमि दान करने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर कस्तूरीलाल शर्मा, पंच श्रुतिलाल, रवि शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी