Jammu Kashmir : हॉफ मैराथन में युवाओं ने दमखम दिखाया, कुलबीर सिंह ने पहला स्थान पाया, इनाम में मिले 15 हजार रुपए

जिला कठुआ में पुलिस द्वारा अपनी तरह का एक मेगा दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई ।जिसमें जिला कठुआ के अलावा अन्य जिलों से भी करीब 2000 लोग हाफ मैराथन में शामिल हुए दौड़ में युवा के अलावा युवतियां भी शामिल हुई । हाफ मैराथन का आयोजन जिला पुलिस द्वारा करवाया गया।

By VikasEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 01:31 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 01:31 PM (IST)
Jammu Kashmir : हॉफ मैराथन में युवाओं ने दमखम दिखाया, कुलबीर सिंह ने पहला स्थान पाया, इनाम में मिले 15 हजार रुपए
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कठुआ पुलिस का जो शानदार मेगा इंवेंट ऐतिहासिक रहा है।

कठुआ, जागरण संवाददाता । जिला कठुआ में पुलिस द्वारा अपनी तरह का एक मेगा दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई ।जिसमें जिला कठुआ के अलावा अन्य जिलों से भी करीब 2000 लोग हाफ मैराथन में शामिल हुए दौड़ में युवा के अलावा युवतियां भी शामिल हुई ।

हाफ मैराथन का आयोजन जिला पुलिस द्वारा करवाया गया। शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन था जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता विशेषकर युवाओं को नशे से दूर हटाने के लिए जागरुकता दौड़ में शामिल होकर स्वस्थ रहने का सभी को संदेश दिया। जिला पुलिस लाइन से दौड़ की शुरुआत सुबह 6:00 बजे के करीब हुई। यहां से जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ शैलेंद्र मिश्रा डीसी ओपी भगत एडिशनल एसपी गुप्ता सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे ।इस दौर में तीन कैटेगरी रखी गई थी जिसमें एक 21 किलोमीटर दूसरी 10 किलोमीटर और तीसरी 5 किलोमीटर दौड़ शामिल थे।

इस मेगा इवेंट के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी शामिल हुए । दौड़ में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।

पुलिस की ओर से सभी दौड़ में शामिल होने वालों को टी शर्ट एक मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया ।दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस तरक्की कटवा में शायद यह पहला मौका होगा जिसमें शहर वासियों ने भारी उत्साह से भाग लिया । इसका मुख्य मकसद राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत बनाने के अलावा विशेषकर युवाओं को नशे के दल दल से बाहर निकालना ही मुख्य मकसद है। आज की युवा पीढ़ी को एक नई दिशा देने की जरूरत है इसके लिए उन्हें मार्गदर्शन करने वाला कोई होना चाहिए ।

वहीं पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कठुआ पुलिस का जो शानदार मेगा इंवेंट ऐतिहासिक रहा है। इसके लिए जिला पुलिस बधाई के पात्र है।पुलिस का हमेशा जम्मू कश्मीर के युवाओं को मुख्यधारा में लाने का प्रयास रहता है ताकि वह गलत रास्ते पर ना जाएं। जम्मू-कश्मीर के युवा प्रदेश और देश का भविष्य हैं और वे अपने भविष्य को लेकर गंभीर हैं। पुलिस उनकी सोच को बखूबी जानती है इसी सोच को लेकर पुलिस ने जहां हाफ मैराथन का आयोजन किया है वह बहुत ही सफल और ऐतिहासिक रहा इसके लिए यहां की पुलिस प्रशासन सिविल प्रशासन के अलावा कठुआ जिला के लोग बधाई के पात्र हैं।

chat bot
आपका साथी