Jammu Kashmir : KC Young स्ट्राइकर्स, Martand सनराइजर्स ने KPPL मुकाबले जीते

केसी यंग स्ट्राइकर्स और मार्तंड सनराइजर्स ने कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को मात देकर प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बना ली है। मौलाना आजाद स्टेडियम में केसी यंग स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 154 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए।

By VikasEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 10:28 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 10:28 AM (IST)
Jammu Kashmir : KC Young स्ट्राइकर्स, Martand सनराइजर्स ने KPPL मुकाबले जीते
रोहण कौल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जम्मू, जेएनएन । केसी यंग स्ट्राइकर्स और मार्तंड सनराइजर्स ने कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को मात देकर प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बना ली है। मौलाना आजाद स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में केसी यंग स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 154 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए। रोहण कौल ने 49 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 83 रन बनाए। सिद्धार्थ भट्ट ने 32 और संचित दास ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया।

फाइटर्स इलेवन की ओर से गेंदबाज सागर पंडिता ने तीन विकेट चटकाए जबकि सुमित पंडिता भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। जवाब में फाइटर्स इलेवन की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और पूरी टीम 90 रन बनाकर 64 रन से मुकाबला हार गई। मनोज भट्ट ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि अरविंद रैना ने भी 14 रन का योगदान दिया। केसी यंग स्ट्राइकर्स की ओर से गेंदबाज रोहण कौल ने तीन विकेट चटकाए। कप्तान विक्की रैना भी दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। अंत में रोहण कौल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एक अन्य मुकाबले में मार्तंड सनराइजर्स ने कश्मीर रेंजर्स को 96 रन के अंतर से हराया। मार्तंड सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए 145 रन बनाए। विनोद कौल ने 68 रन बनाए जबकि विकास और राकेश ने 15-15 रन का योगदान दिया। जवाब में कश्मीर रेंजर्स की टीम मात्र 49 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्तंड सनराइजर्स की ओर से सुनील दत्त पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे। अंत में सुनील को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

chat bot
आपका साथी