Kashmir: आतंकी हमलों को देख प्रशासन ने सेब निर्यात-खरीद के लिए नौ सुरक्षित जोन चिन्हित किए

सभी क्षेत्र शोपियां जिले में मुख्य सड़कों या पुलिस सीआरपीएफ व सेना के शिविरों के पास हैं। इन इलाकों में चौबीस घंटे सुरक्षाबलों की गश्त को यकीनी बनाया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:29 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:29 PM (IST)
Kashmir: आतंकी हमलों को देख प्रशासन ने सेब निर्यात-खरीद के लिए नौ सुरक्षित जोन चिन्हित किए
Kashmir: आतंकी हमलों को देख प्रशासन ने सेब निर्यात-खरीद के लिए नौ सुरक्षित जोन चिन्हित किए

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा ट्रक चालकों और व्यापारियों को निशाना बनाए जाने की वारदातों का संज्ञान लेते हुए राज्य प्रशासन ने शोपियां में सेब निर्यात और खरीद के लिए नौ सुरक्षित जोन चिन्हित किए हैं। ये सभी जोन जिला मुख्यालय को श्रीनगर और हाईवे से जोड़ने वाली मुख्य सड़क या सुरक्षाबलों के शिविरों के पास हैं। अब आतंकी यदि कोई नापाक हरकत करेंगे तो उन्हें परिणाम भी भुगतना पड़ेगा।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सभी क्षेत्र शोपियां जिले में मुख्य सड़कों या पुलिस, सीआरपीएफ व सेना के शिविरों के पास हैं। इन इलाकों में चौबीस घंटे सुरक्षाबलों की गश्त को यकीनी बनाया गया है। ट्रक चालकों को इन जगहों पर अपने वाहन लगाने के लिए कहा गया है। सेब उत्पादकों और व्यापारियों से कहा गया है कि वह अपनी फसल को लेकर सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचे। वहीं पर सेब खरीदने के लिए व्यापारी और निर्यात के लिए ट्रक उपलब्ध रहेंगे।

600 ट्रकों को सुरक्षा कारणों से रोका : वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुगल रोड पर पीर की गली के पास पोशाना इलाके में भी 600 ट्रकों को सुरक्षा कारणों और सड़क पर यातायात सुचारु बनाने के लिए रोका गया है। कुछ सूचनाएं मिली थीं कि आतंकी इस सड़क से गुजरने वाले ट्रकों को निशाना बना सकते हैं। मुगल रोड और उससे सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही ट्रकों को कश्मीर के लिए छोड़ा जा रहा है।

अन्य राज्यों के चालक भीतरी इलाकों में जाने से बचें: डीजीपी

राज्य पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आइजी कश्मीर एसपी पाणि संग शोपियां का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने जिला पुलिस और शोपियां में तैनात सुरक्षाबलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सेब व्यापारियों और उत्पादकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के निर्देश दिए। दिलबाग सिंह ने कहा कि वादी से बाहर की मंडियों में निर्यात किए जाने वाले सेब की लदाई के लिए सुरक्षित जगहों को चिन्हित किया जाए। इन जगहों पर फलोत्पादक छोटे मालवाहक वाहनों में सेब लेकर आएं और ट्रकों में भराई कराएं। अन्य राज्यों के ट्रक चालक व व्यापारी भीतरी इलाकों में जाने से बचें।

chat bot
आपका साथी