बिजली बिल न चुकाने पर जेपीडीसीएल ने चार सरकारी विभागों की काटी बिजली, नगर निगम को नोटिस जारी

वर्षों से बिजली का किराया न देने वालों में जम्मू नगर निगम भी शामिल है जिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। यह बकाया किराया शहर में जल रही स्ट्रीट लाइट का है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 11:16 AM (IST)
बिजली बिल न चुकाने पर जेपीडीसीएल ने चार सरकारी विभागों की काटी बिजली, नगर निगम को नोटिस जारी
बिजली बिल न चुकाने पर जेपीडीसीएल ने चार सरकारी विभागों की काटी बिजली, नगर निगम को नोटिस जारी

जम्मू, जागरण संवाददाता। सरकारी विभागों सहित बिजली का बिल अदा न करने वालों पर जम्मू पॉवर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल) ने बड़ी कार्रवाई की। जेपीडीसीएल ने रेल हेड कांप्लेक्स के निकट स्थित जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (जेकेआरटीसी), जेडीए कांप्लेक्स, माइङ्क्षनग और हैंडीक्राफ्ट सहित चार विभागों की बिजली का कनेक्शन काट दिया। इन सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया था। बार-बार नोटिस जारी करने पर भी इसका भुगतान नहीं किया जा रहा था।

जेपीडीसीएल की सब-डिवीजन गांधीनगर की ओर से यह कार्रवाई की गई। इलेक्ट्रिक डिवीजन-दो के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडी सिंह के निर्देश पर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सरदारी लाल की देखरेख में चले इस अभियान में खिलाफवर्जी टीम ने मौके पर जाकर कनेक्शन काटे। इस टीम ने गांधी नगर, बाहूप्लाजा, त्रिकुटा नगर, नानक नगर, सैनिक कालोनी, छन्नी हिम्मत, नरवाल व भठिंडी सेक्शन में छापामारी भी की। इस दौरान टीम ने 52,20,574 रुपये का बकाया किराया वसूला और भुगतान न किए जाने की सूरत में 80 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। मौजूदा वित्तीय वर्ष के समापन से पूर्व बकाया किराया वसूलने में जुटी जेपीडीसीएल ने उपभोक्ताओं से अपना मासिक किराया समय पर अदा करने की अपील भी की है।

जम्मू नगर निगम पर 50 करोड़ की देनदारी :

वर्षों से बिजली का किराया न देने वालों में जम्मू नगर निगम भी शामिल है, जिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। यह बकाया बिजली किराया नगरनिगम इमारत का नहीं, बल्कि शहर में जल रही स्ट्रीट लाइट का है। शहर की स्ट्रीट लाइट का मासिक किराया करीब चालीस लाख रुपये आता है और नगरनिगम ने पिछले कई वर्षों से यह किराया नहीं दिया। इसके चलते नगरनिगम पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी बन गई है। जेपीडीसीएल ने अब नगरनिगम को पत्र लिखकर बकाया बिजली बिल का जल्द से जल्द भुगतान करने की अपील की है। यह देनदारी केवल गांधी नगर डिवीजन के अधीन आने वाली स्ट्रीट लाइट की है। इसके अलावा जम्मू वेस्ट व जम्मू ईस्ट में भी नगरनिगम की देनदारी हो सकती है।

गांधी नगर, नानक नगर व शास्त्री नगर में जलने वाली स्ट्रीट लाइट

दिसंबर 2019 तक बकाया बिल : 482214709 रुपये

जनवरी 2020 का किराया : 3755328 रुपये

कुल बकाया : 485970036 रुपये

त्रिकुटा नगर व बाहूप्लाजा क्षेत्र में चलने वाली स्ट्रीट लाइट

दिसंबर 2019 तक बकाया बिल : 3383960 रुपये

जनवरी 2020 का किराया : 26648 रुपये

कुल बकाया : 3420617 रुपये

छन्नी हिम्मत में चलने वाली स्ट्रीट लाइट

दिसंबर 2019 तक बकाया बिल : 16334606 रुपये

जनवरी 2020 का किराया : 186748 रुपये

कुल बकाया : 16521354 रुपये

सैनिक कॉलोनी में चलने वाली स्ट्रीट लाइट

दिसंबर 2019 तक बकाया बिल : 1477263 रुपये

जनवरी 2020 का किराया : 19744 रुपये

कुल बकाया : 1477008 रुपये

कुल बकाया : 50,73,89,015 रुपये 

chat bot
आपका साथी