23 को चुने जाएंगे निगम में तीन कमेटियों के चेयरमैन

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू नगर निगम की सात कमेटियों के सदस्य चुनने के बाद अब चेयरमैन चुने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 02:48 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 02:48 AM (IST)
23 को चुने जाएंगे निगम में तीन कमेटियों के चेयरमैन
23 को चुने जाएंगे निगम में तीन कमेटियों के चेयरमैन

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू नगर निगम की सात कमेटियों के सदस्य चुनने के बाद अब चेयरमैन चुने जाने हैं। सात में से चार कमेटियां मेयर और डिप्टी मेयर के अधीन रहेंगी। लिहाजा तीन कमेटियों के चेयरमैन के चुनाव होंगे। इसके लिए 23 जनवरी को चुनाव निर्धारित किए गए हैं। चेयरमैन बनने के बाद निगम की कार्यप्रणाली में सुधार होगा तथा शहर वासियों को लाभ मिल पाएगा।

इन सात कमेटियों में से जनरल फंक्शन कमेटी और फाइनेंस एंड प्ला¨नग कमेटी के चेयरमैन मेयर चंद्रमोहन गुप्ता रहेंगे। हाउ¨सग फॉर आल और स्किल अपग्रेडेशन एंड सेल्फ इम्पावरमेंट कमेटी की चेयरमैन डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा होंगी। शेष तीन कमेटियों के चेयरमैन चुने जाने हैं। 23 जनवरी को टाउन हाल स्थित कांफ्रेंस हाल में कमेटियों के सदस्य चेयरमैन चुनेंगे। इन चेयरमैन के बनने के बाद कमेटियां काम करना शुरू कर देंगी। पिछली बार की तरह हरेक कमेटी से शहर वासियों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। सोशल जस्टिस कमेटी समाज कल्याण की योजनाओं को लागू करवाएगी। पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी शहर की सफाई व्यवस्था देखेगी। इनके चेयरमैन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ प्रभावी कदम उठाते हुए नई नीतियां बना सकेंगे। ऐसे ही हर एक को छत मुहैया करवाने के लिए भी कमेटी काम करेगी। राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को इन कमेटियों के माध्यम से लागू करने में सुविधा होगी।

मेयर चंद्रमोहन गुप्ता का कहना है कि कमेटियों के चेयरमैन बनने से और प्रभावी तरीके से काम होगा। चेयरमैन कमेटियों के सदस्यों से मिलकर अच्छी योजनाएं बनाएंगे। सब मिलकर शहर का विकास करेंगे। ग्रीन जम्मू, क्लीन जम्मू, खुशहाल जम्मू का नारा बुलंद किया जाएगा।

---------

निगम की सात कमेटियां

1. जनरल फंक्शन कमेटी

2. फाइनेंस एंड प्ला¨नग कमेटी

3. पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन

4. सोशल जस्टिस कमेटी

5. हाउ¨सग फार आल

6. स्किल अपग्रेडेशन एंड सेल्फ एम्पावरमेंट

7. स्वच्छ भारत कमेटी

---------

पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी

1. बलदेव ¨सह बलोरिया - 56

2. महेंद्र कुमार भगत - 61

3. अरुण कुमार खन्ना - 25

4. नरेंद्र ¨सह - 70

5. शमा अख्तर - 71

6. राजेंद्र ¨सह - 39

7. तीर्थ कौर रैणा - 58

8. राज कुमार - 51

9. सोबत अली - 74

-----------

सोशल जस्टिस कमेटी

1. जीत कुमार - 12

2. तृप्ता देवी - 66

3. अजय गुप्ता - 52

4. राज रानी - 45

5. कुलदीप ¨सह - 63

6. रमा - 13

7. रीतू चौधरी - 7

8. शाम लाल - 48

9. सुभाष शर्मा - 36

----------

स्वच्छ भारत कमेटी

1. सूरज प्रकाश - 67

2. हरदीप ¨सह मनकोटिया - 26

3. मोहियुद्दीन - 6

4. ज्योति देवी - 53

5. गोपाल गुप्ता - 5

6. रशपाल भारद्वाज - 72

7. संध्या गुप्ता - 15

8. इंद्र ¨सह सूदन - 44

9. यशपाल शर्मा - 35

chat bot
आपका साथी