JKBOSE Exam: जम्मू के सम्मर जोन में बोर्ड परीक्षा अप्रैल में, JKBOSE पूरी तरह तैयार

बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों में कोविड-एसओपी तय कर दी गई हैं। इसका अनुपालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। इस साल हमने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है ताकि कोविड-एसओपी का उल्लंघन न हो। छात्रों में पर्याप्त शारीरिक दूरी बनी रहे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 08:45 AM (IST)
JKBOSE Exam: जम्मू के सम्मर जोन में बोर्ड परीक्षा अप्रैल में, JKBOSE पूरी तरह तैयार
छात्रों और परीक्षा केंद्रों में स्टाफ के लिए फेस मास्क अनिवार्य है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। कश्मीर प्रांत और जम्मू प्रांत के विंटर जोन में 10वीं, 11वीं और 12वीं की अकादमिक सत्र 2020 की वर्षिक बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन से उत्साहित जम्मू-कश्मीर स्कूल बोर्ड एजूकेशन अब जम्मू प्रांत के सम्मर जोन में वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। यह परीक्षाएं अप्रैल 2021 में हाेंगी।

बोर्ड की चेयरमैन प्रो वीणा पंडिता ने कहा कि वर्ष 2020 हम सभी के लिए काफी कठिनाईयाें से भरा रहा है, लेकिन जीवन आगे बढ़ने का नाम है। हमें चुनौतियों से निपटन के लिए हमेशा नए तरीकों को अपनाना होता है। बोर्ड ने छात्रों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किया है। हम बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार हैं। छात्रों से आग्रह है कि वे उपलब्ध समय का वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए समुचित सदुपयोग करें।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों में कोविड-एसओपी तय कर दी गई हैं। इसका अनुपालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। इस साल हमने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है ताकि कोविड-एसओपी का उल्लंघन न हो। छात्रों में पर्याप्त शारीरिक दूरी बनी रहे।

प्रो. वीना पंडिता ने कहा कहा कि कोविड-19 से पैदा हालात में छात्रों का अकादमिक सत्र बरबाद होने से बचाने के लिए ही हमने छात्रों के पाठ्यक्रम में पर्याप्त राहत भी दी है। लॉकडाउन हटाए जाने क बावजूद भी छात्रों ने ऑनलाइन ही कक्षाओं में भाग लिया है। प्रश्न पत्र में सिर्फ 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम की छूट के आधार पर छात्र सवालों को हल कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को पूरी छूट है कि वह अपनी इच्छा के सवाल चुनें। इस राहत से न सिर्फ समय पर परीक्षाओं का आयाेजन संभव हुआ है बल्कि छात्रों का मनोबल भी बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि छात्रों और परीक्षा केंद्रों में स्टाफ के लिए फेस मास्क अनिवार्य है। सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। शारीरिक दूरी के सिद्धांत पर पालन जरुरी है। छात्रों को अपने लिए घर से ही पेयजल की बोतल लेकर आनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र में कोविड-19 का काेई लक्षण हो तो उसके अभिभावकों को तुरंत संबधित परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को सूचित करना हाेगा। 

chat bot
आपका साथी