जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 12:12 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 12:12 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

श्रीनगर, एएनआई । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है। जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया है। 

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ चल रही है। 47 आरआर, 28आरआर और एसओजी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 

जानकारी हो कि इससे पहले आज सुबह ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। दो जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं।

मौके से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। ऑपरेशन खत्म हो गया है। आपको बता दें कि गुरुवार तड़के से पुलवामा के डालीपुरा इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी