जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी बाबर ढेर, वर्ष 2018 से कश्मीर में था सक्रिय

कश्मीर जोन के आइजी के विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी दी कि पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित था को ढेर कर दिया गया है। बाबर वर्ष 2018 से कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 12:29 PM (IST)
जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी बाबर ढेर, वर्ष 2018 से कश्मीर में था सक्रिय
बाबर वर्ष 2018 से शोपियां-कुलगाम क्षेत्र में आतंकवादी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

श्रीनगर, जेएनएन। कुलगाम मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई को मार गिराने में सफलता मिली है। बाबर वर्ष 2018 से शोपियां-कुलगाम क्षेत्र में आतंकवादी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

कश्मीर जोन के आइजी के विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी दी कि पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित था को ढेर कर दिया गया है। बाबर वर्ष 2018 से कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके कब्जे से एक एके राइफल, एक पिस्तौल और दो हथगोले बरामद हुए हैं।

यहां यह बता दें कि बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी रोहित कुमार चिब सीधा आतंकियों की फायरिंग रेंज में आ गया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे बलिदानी लाया घोषित किया। इस मुठभेड़ में दो ग्रामीण भी घायल हो गए हैं। इसके अतिरिक्त तीन सैन्यकर्मी भी घायल हुए हैं। इन सभी का उपचार जारी है।

#UPDATE | The JeM terrorist killed in the Kulgam encounter has been identified as Babar, a Pakistani national active in Shopian & Kulgam since 2018. One AK rifle, one pistol, and two grenades have been recovered: Inspector General of Police (Kashmir) Vijay Kumar pic.twitter.com/V6slrT9aKt

— ANI (@ANI) January 13, 2022
chat bot
आपका साथी