खिलाड़ियों को नौकरियां नहीं दी अब मैदान भी छीन रहे हैं

जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोटर्स काउंसिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 02:45 PM (IST)
खिलाड़ियों को नौकरियां नहीं दी अब मैदान भी छीन रहे हैं
खिलाड़ियों को नौकरियां नहीं दी अब मैदान भी छीन रहे हैं

जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोटर्स काउंसिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।

शहर के न्यू प्लाट क्षेत्र में सुनील डिम्पल ने अपने समर्थकों के साथ एकत्र होकर स्पोटर्स काउंसिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन करने वाले 25 खिलाड़ियों को एसआरओ-349 के तहत हर वर्ष सरकारी नौकरियां खेल कोटे के आधार पर दी जाती है। मगर अफसोस है कि स्पोटर्स काउंसिल की दिशाहीन नीतियों के कारण पिछले तीन वर्षों से खिलाड़ियों को एसआरओ-349 का लाभ नहीं मिल पाया है। मौलाना आजाद स्टेडियम में मैदानों की हालत काफी खस्ता है। 60 के दशक में बनाए गए स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने की बजाय लगभग खत्म हो गई हैं।

मौलाना आजाद स्टेडियम को केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए विशेष फंड से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रूप में परिवर्तित करने का काम जारी है। इस बात की खुशी है कि जम्मू को पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध होगा लेकिन अफसोस है कि इसका पूरा तरह से निर्माण हो जाने के उपरांत स्टेडियम के भीतर किसी अन्य खेल के खिलाड़ियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। स्टेडियम में एथलेटिक, फुटबॉल सहित अन्य खेलों के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। अगर वाकई में एमए स्टेडियम में खिलाड़ियों को अभ्यास नहीं करने दिया जाएगा तो इसके लिए सरकार की ओर से जम्मू शहर में दो अन्य जगह पर वैकल्पिक स्थलों पर स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए।

जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट ने राज्यपाल से पिछले छह वर्षों से एमए स्टेडियम में लटके नए इंडोर कांप्लेक्स के निर्माण में हो रही देरी पर हस्तक्षेप करने और जम्मू में सिंथेटिक का ट्रैक बनाने की मांग की है ताकि खिलाड़ियों को अन्य खेलों की भांति सुविधाएं प्रदान की जा सकें। निर्माणाधीन इंडोर कांप्लेक्स में फेंसिंग, वेट लिफ्टिंग सहित अन्य खेलों के खिलाड़ी बेपरवाह होकर सीमेंट और मिट्टी की धूल में अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना अभ्यास कर रहे हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है।

chat bot
आपका साथी