जम्मू यूनिवर्सिटी में एनसीसी कोर्स जनरल इलेक्ट्रिक प्राइवेट कोर्स के तौर पर शुरू करने को मंजूरी

मेजर जनरल रंजन महाजन ने जम्मू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का धन्यवाद किया है। जम्मू विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले जम्मू कश्मीर में केंद्रीय विश्वविद्यालय और कश्मीर विश्वविद्यालय एनसीसी का इलेक्ट्रिक कोर्स शुरू कर चुके है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 07:41 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 07:41 AM (IST)
जम्मू यूनिवर्सिटी में एनसीसी कोर्स जनरल इलेक्ट्रिक प्राइवेट कोर्स के तौर पर शुरू करने को मंजूरी
एनसीसी कैडेटों को भविष्य की बेहतर रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : देश के युवाओं की दिशा बदलने में एनसीसी की अहमियत को देखते हुए जम्मू विश्वविद्यालय ने एनसीसी को जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के तौर पर शुरू करने का फैसला किया है। नई शिक्षा नीति के तहत चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत अकादमिक सत्र 2021-22 में एनसीसी को जनरल इलेक्ट्रिक प्राइवेट कोर्स के तौर पर शुरू किया जाएगा।

जम्मू विश्वविद्यालय की यह कोशिश होगी कि युवाओं को एनसीसी के बारे में पूरी जानकारी देकर उनका व्यक्तित्व विकास किया जाए और देश की भावना को जागृत किया जाए। जम्मू विश्वविद्यालय में एनसीसी के पाठ्यक्रम को मंजूर कर लिया है और सीनियर डिवीजन के तहत तीन साल के कोर्स में तीन सौ घंटे शामिल किए जाएंगे। इस दौरान 10-10 दिन के 2 कैंप भी लगाए जाएंगे जिसमें विद्यार्थी एनसीसी के बी व सी प्रमाणपत्र की परीक्षा दे पाएंगे।

एनसीसी कैडेटों को भविष्य की बेहतर रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। एनसीसी निदेशालय जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल रंजन महाजन और जम्मू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर मनोज धर के बीच बैठक हुई थी जिसके बाद अब एनसीसी शुरू करने को मंजूरी दी गई है।

मेजर जनरल रंजन महाजन ने जम्मू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का धन्यवाद किया है। जम्मू विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले जम्मू कश्मीर में केंद्रीय विश्वविद्यालय और कश्मीर विश्वविद्यालय एनसीसी का इलेक्ट्रिक कोर्स शुरू कर चुके है।

chat bot
आपका साथी