जम्मू विवि को सर्वश्रेष्ठ वाई-फाई सुरक्षा समाधान पुरस्कार

जागरण संवाददाता, जम्मू : सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, जम्मू विश्वविद्यालय को नई दिल्ली में आयोजित माई इं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:54 PM (IST)
जम्मू विवि को सर्वश्रेष्ठ वाई-फाई 
सुरक्षा समाधान पुरस्कार
जम्मू विवि को सर्वश्रेष्ठ वाई-फाई सुरक्षा समाधान पुरस्कार

जागरण संवाददाता, जम्मू : सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, जम्मू विश्वविद्यालय को नई दिल्ली में आयोजित माई इंडिया वाई-फाई इंडिया शिखर सम्मेलन पुरस्कार 2018 में सर्वश्रेष्ठ वाई-फाई सुरक्षा समाधान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

ऑनलाइन समाचार पोर्टल की ओर से आयोजित सम्मेलन में इन पुरस्कारों को विशेष रूप से आइसीटी, डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में भारत के समग्र विकास में योगदान देने वाले वाई-फाई क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों, संगठनों, संस्थानों द्वारा किए गए नवाचार और अनुकरणीय काम को पुरस्कृत करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह पुरस्कार उत्तरी क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवाओं के लिए केंद्र ने आइटी, जेयू को प्रस्तुत किया। वर्तमान में विश्वविद्यालय के आइटी के लिए केंद्र का नेतृत्व इसके निदेशक प्रो. विभाकर मानसोत्रा ने किया है। शिखर सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी और जम्मू विवि की ओर से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सेंटर फॉर आइटी में काम कर रहे अमित महाजन, सिस्टम विश्लेषक, प्रो. मनोज धर, जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोहर आइटी के लिए केंद्र की टीम के पूरक थे।

उल्लेखनीय है कि जम्मू विश्वविद्यालय ने हाल ही में यूटीएम और वाई-फाई नेटवर्क प्रमाणीकरण के सुरक्षा समाधान को दो वास्तविक प्रमाणीकरणों का उपयोग करके अपग्रेड किया है। इसमें उपयोग कर्ताओं को गतिशील ओटीपी के साथ उपयोगकर्ता की आईडी और पासवर्ड डालना होगा, जो 60 सेकेंड के बाद बदलता है। इस तरह की तकनीक उद्योग में नवीनतम है और सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत प्रदाताओं द्वारा उपयोग की जाने वाली सुरक्षित तकनीकों में से एक माना जाता है।

23 श्रेणियों के पुरस्कार और जम्मू विश्वविद्यालय के आइटी सेंटर ने इसमें भाग लिया और सर्वश्रेष्ठ वाई-फाई सुरक्षा समाधान व श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार समारोह को कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और नेताओं ने सराहना की। इसमें बीएसएनएल के सीएमडी संजय ¨सह भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी