Jammu Kashmir: तीन दिन बाद खुला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, फंसे वाहनों को निकाला जा रहा

ट्रैफिक विभाग का कहना है कि मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही को सुनिश्चित बनाने के लिए अभी आैर समय लग सकता है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 03:03 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 03:03 PM (IST)
Jammu Kashmir: तीन दिन बाद खुला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, फंसे वाहनों को निकाला जा रहा
Jammu Kashmir: तीन दिन बाद खुला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, फंसे वाहनों को निकाला जा रहा

जम्मू, जेएनएन। जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को आंशिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। करीब तीन दिन बाद खुले इस मार्ग पर अभी उन्हीं वाहनों को गुजरने की इजाजत दी जा रही है जो फंसे हुए हैं। वहीं पुंछ से श्रीनगर को जोड़ने वाले मुगल रोड पर अभी भी बर्फ हटाने का काम जारी है। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुनिश्चित बनाने के लिए अभी और समय लग सकता है।

घाटी में पिछले दो से बर्फबारी नहीं हुई है और जम्मू संभाग में भी मौसम साफ है। प्रशासन ने रामबन में राजमार्ग पर गिरी पस्सियों को आज सुबह तड़के ही पूरी तरह से हटा दिया था। पूरा मार्ग यातायात के लिए बेहतर होने के बाद वाहनों को वहां से गुजरने की इजाजत दी गई। ट्रैफिक विभाग अभी उन्हीं वाहनों को सड़कों पर उतरने दे रहा है जो पिछले तीन दिनों से फंसे हुए थे। इन वाहनों की संख्या सात हजार से अधिक बताई जा रही है। इनमें अधिकतर वे ट्रक शामिल हैं जो आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर कश्मीर व लद्दाख जा रहे हैं। ऊधमपुर से आगे केवल छोटे वाहनों को ही गुजरने की इजाजत दी गई है।

प्रशासन का कहना है कि फंसे वाहनों के निकलने के बाद ही दूसरे वाहनों को आगे बढ़ने की इजाजत दी जाएगी। वहीं मुगल रोड पुंछ पर बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि इसे पूरी तरह से हटाने में अभी समय लगेगा। अभी भी जहां तक बर्फ हटाई गई है, वहां फिसलन है। ऐसे में प्रशासन बाद में इसका निर्णय लेगा कि यह मार्ग दोनों ओर से खोला जाए या फिर एक तरफा। यह मार्ग पिछले सात दिनों से यातायात के लिए बंद है।

chat bot
आपका साथी