मनमाना किराया नहीं दिया तो अभद्र व्यवहार

जागरण संवाददाता, जम्मू : एक तरफ प्रशासन राज्य में आने वाले श्रद्घालुओं और पर्यटकों के स्वागत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:12 PM (IST)
मनमाना किराया नहीं दिया तो अभद्र व्यवहार
मनमाना किराया नहीं दिया तो अभद्र व्यवहार

जागरण संवाददाता, जम्मू : एक तरफ प्रशासन राज्य में आने वाले श्रद्घालुओं और पर्यटकों के स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, लेकिन जम्मू रेलवे स्टेशन में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार कर राज्य की छवि को धूमिल किया जा रहा है। स्टेशन में पुलिस के नाक तले कुछ ऑटो चालक श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल सरकार के निर्धारित किराये के फरमान को ताक पर रखते हैं। मारपीट और गोली गलौज तक की नौबत आती है। और तो और सुबह, शाम, रात और आधी रात को ऑटो किराया पल-पल बदलता रहता है।

मौजूदा समय में रेलवे स्टेशन में अमरनाथ यात्रा के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इसके अलावा माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु भी हजारों की संख्या में जम्मू से सीधे बस से कटड़ा पहुंचते हैं। कई बार रात को यात्री वाहन सुविधा नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को ऑटो का सहारा रहता है। रात को किराया आसमान छूने लगता है। बिहार से जम्मू में अपने रिश्तेदार के घर आए मोहन झा ने कहा कि 16 जुलाई को जब वह परिवार के साथ कटड़ा से जम्मू स्टेशन पहुंचे तो रात को वहां से मौजूद ऑटो चालक को ग्रेटर कैलाश जाने का किराया पूछा तो उसने 300 रुपये की मांग की। किराया कम करने को कहा तो दो चालक जोकि नशे में धुत थे हाथापाई पर उतर आए। श्रद्धालुओं से ऐसा व्यवहार का यह कोई पहला मामला नहीं। यहां कई यात्री रोज कुछ ऑटो चालकों की अभद्रता का शिकार होते हैं।

यात्री मनोज कुमार ने कहा कि कुछ ऑटो चालक संबंधित विभाग ने जो किराये निर्धारित किए हैं और मीटर के हिसाब से किराया देने के निर्देश दिए हैं वे सरकारी फरमान को ठेंगे पर रखते हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी भी मानते हैं कि अभद्र व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं। हालांकि संवेदनशील जम्मू रेलवे स्टेशन में चौबीस घंटे सुरक्षाबल और पुलिसकर्मियों की गश्त रहती है।

------------

एसएसपी ट्रैफिक जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है। अकसर इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। कई बार कार्रवाई भी की गई है। पर्यटकों से इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। निशानदेही कर ऐसे ऑटो चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी