अब जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेल मुख्यालय की सीधी नजर

दिनेश महाजन, जम्मू : अब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी देश के किसी भी हिस्से में बैठ कर जम्मू रेलवे स्टेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:54 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 07:54 AM (IST)
अब जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेल मुख्यालय की सीधी नजर
अब जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेल मुख्यालय की सीधी नजर

दिनेश महाजन, जम्मू :

अब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी देश के किसी भी हिस्से में बैठ कर जम्मू रेलवे स्टेशन की लाइव तस्वीरों को देख सकते हैं। स्टेशन में हो रही हर गतिविधि पर रेल अधिकारियों की सीधी नजर रहेगी। जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में 40 क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसीटीवी) कैमरे लगाए गए हैं। इनकी मदद से स्टेशन में सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। जीपीएस तकनीक से रेलवे के चुनिंदा अधिकारियों के पास इन कैमरों से फुटेज देखने का अधिकार होगा। सीसीटीवी कैमरे आइपी एड्रेस से संचालित होंगे।

जम्मू रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग लंबे समय से चल रही है। दिल्ली स्थित रेलवे मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव लंबे समय से धूल फांक रहा था, लेकिन अब जम्मू रेलवे स्टेशन में 56 नए कैमरे पहुंच गए हैं, जिनमें से 40 कैमरों को लगा दिया जाएगा। इस कैमरों की लाइव तस्वीरों की मदद से संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। बाकायदा स्टेशन परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे। लाइव तस्वीरों में यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देती है, तो उसकी सूचना अधिकारियों को देंगे, जिससे अपराध की रोकथाम में असर पड़ेगा। फेस रेकांग्निशन तकनीक से लैस हैं कैमरे

स्टेशन परिसर में लगाए गए कैमरे फेस रेकांग्निसशन तकनीक से युक्त हैं। सर्वर में किसी की तस्वीर को डाल कर फुटेज के आधार पर फोटो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करने की क्षमता कैमरों में है। यह कैमरे दिन और रात के समय बेहतर तस्वीरें दे सकते हैं। कैमरों की फुटेज 30 दिन तक सुरक्षित रह सकती है। कैमरों को जूम और क्लोज करने की भी क्षमता है। दो आतंकी हमले झेल चुका है रेलवे स्टेशन

वर्ष 2001 और 2004 में जम्मू रेलवे स्टेशन में दो बार आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। जम्मू रेलवे स्टेशन के आसपास कई संवेदनशील इमारतें है। जम्मू रेलवे स्टेशन में धमाका करने की आतंकी कई बार धमकी दे चुके हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका है।

chat bot
आपका साथी