आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए आइबी व जम्मू-लखनपुर हाइवे पर संयुक्त नाके लगाए जाएं : आइजीपी

आइजीपी ने सभी एजेंसियों के अधिकारियों को नवरात्र के दौरान पूरी सतर्कता बरतने को कहा ताकि देश के दुश्मन किसी वारदात को अंजाम न दे पाएं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:19 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 11:19 AM (IST)
आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए आइबी व जम्मू-लखनपुर हाइवे पर संयुक्त नाके लगाए जाएं : आइजीपी
आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए आइबी व जम्मू-लखनपुर हाइवे पर संयुक्त नाके लगाए जाएं : आइजीपी

जम्मू, जागरण संवाददाता। सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आइजीपी) ने संयुक्त नाके लगाने की वकालत की है। आइजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू-लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के संयुक्त नाके स्थापित किए जाएं ताकि सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जा सके। उन्होंने नवरात्र के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक में यह बात कही।

आइजीपी ने सभी एजेंसियों के अधिकारियों को नवरात्र के दौरान पूरी सतर्कता बरतने को कहा ताकि देश के दुश्मन किसी वारदात को अंजाम न दे पाएं। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात करने पर बल दिया। इसके साथ ही विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ गुप्त सूचनाओं को लेकर चर्चा की ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। आइजीपी ने सभी एजेंसियों में आपसी तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि सूचनाओं का तुरंत आदान प्रदान किया जाए। रात के समय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाए।

बैठक में जम्मू-कठुआ रेंज के डीआइजी, सीआरपीएफ जम्मू के डीआइजी, डीआइजी ऑपरेशन सीआरपीएफ हीरानगर, डीआइजी ऑपरेशन जम्मू, एसएसपी जम्मू, एसएसपी पीसीआर जम्मू, एसएसपी सीआइडी एसबी जम्मू, एसएसपी रेलवे जम्मू, एसएसपी एंटी हाई जैकिंग जम्मू, एसएसपी जम्मू सिक्योरिटी, एसएसपी रेलवे जम्मू, एसएसपी आमर्ड पुलिस कंट्रोल रूम, अतिरिक्त जिला आयुक्त जम्मू, आइबी के डीआइजी, एसपी ऑपरेशन जम्मू, एसपी ट्रैफिक जम्मू, सेना की 16 कोर व 26 डिवीजन के अधिकारी मौजूद थे।

लखनपुर में पकड़े आतंकियों के मामले में दो और दबोचे

लखनपुर में 12 सितंबर को एक ट्रक से हथियारों सहित पकड़े गए जैश के तीन आतंकियों के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और लोगों को पुलवामा से गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए कठुआ ले आई है। पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वे पुलवामा के रहने वाले हैं। इनकी पहचान बशीर और साहिल बताई गई है। पुलिस ने दोनों को प्रथम श्रेणी की मुंसिफ कोर्ट कठुआ में पेश किया। इसके बाद चार दिन का पुलिस रिमांड ले लिया। पुलिस दोनों से इनके पहले पकड़े गए जैश के आतंकियों से संबंधों के बारे में जानकारी हासिल करेगी। पता करेगी कि क्या हथियार इनके पास पहुंचाने थे या वह वहां बैठकर आतंकी संगठन के लिए काम करते थे। 

chat bot
आपका साथी