इंटर स्टेट ड्रग माफिया का भंडाफोड़, नशीली दवाई की 2214 बोतलें, 3.5 किलोग्राम चरस सहित 6 पकड़े

मानसर मोड़ के नजदीक लगाए गए नाके के दौरान टीम ने पंजाब से आने वाले दो ट्रक को जब्त किया और छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 02:53 PM (IST)
इंटर स्टेट ड्रग माफिया का भंडाफोड़, नशीली दवाई की 2214 बोतलें, 3.5 किलोग्राम चरस सहित 6 पकड़े
इंटर स्टेट ड्रग माफिया का भंडाफोड़, नशीली दवाई की 2214 बोतलें, 3.5 किलोग्राम चरस सहित 6 पकड़े

जम्मू, जेएनएन। नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखे जम्मू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसओजी जम्मू ने गत रात दो अलग-अलग आपरेशनों में इंटर स्टेट ड्रग माफिया का भंडाफोड़ करते हुए प्रतिबंधित दवा कोडीन फॉस्फेट की 2214 बोतलें, 3.5 किलोग्राम से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली चरस सहित गिरोह के छह सक्रिय सदस्यों को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस धंधे से जुड़े अन्य अपराधियों को भी दरदबोचा जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी ने पहला अापरेशन सांबा पुलिस के साथ मिलाकर चलाया। मानसर मोड़ के नजदीक लगाए गए नाके के दौरान टीम ने पंजाब से आने वाले दो ट्रक को जब्त किया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से प्रतिबंधित दवा कोडीन फॉस्फेट की 2214 बोतल बरामद की गई। इसी तरह दूसरे ट्रक से तलाशी के दौरान पुलिस ने 3.5 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की। वे यह खेप ट्रकों में विशेष रूप से निर्मित चाेर बक्सों में छुपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक में सवार सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

आराेपितों की पहचान ओमाक अहमद डार पुत्र आशिक हुसैन डार निवासी सोनावर श्रीनगर, आकिब गुल पुत्र गुलाम मोहम्मद, अहंगर निवासी खानोमो श्रीनगर, शकील अहमद डार पुत्र गुलाम अहमद डार निवासी डोरू शाहबाद अनंतनाग और इश्फाक मंज़ूर पुत्र मंज़ूर अहमद निवासी खानोमो श्रीनगर के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी