Smart City Jammu: निजी हाथों को सौंप चौराहों की खूबसूरती को बढ़ाएगा निगम

निगम ने फिलहाल 13 रोटरियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की है। निगम ने बिजनेस हाउस सामाजिक संस्थाओं क्लब शैक्षिक संस्थान व निजी लोगाें से आवेदन मांगे हैं। आवेदक को एक साल के लिए रोटरी दी जाएगी। रोटरी को विज्ञापन आदि के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:27 PM (IST)
Smart City Jammu: निजी हाथों को सौंप चौराहों की खूबसूरती को बढ़ाएगा निगम
निगम शहर की 19 रोटरियों में फव्वारे लगाने का काम शुरू किया हुआ है।

जम्मू, अंचल सिंह: शहर के विभिन्न चौराहों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जम्मू नगर निगम अब इन्हें निजी हाथों में सौंपेगा। जिस किसी को भी यह रोटरी अलाट की जाएगी, वही इसकी देखरेख, मरम्मत करते हुए इसका आकर्षक बनाएगा। शहर में दो दर्जन के करीब रोटरियां हैं। इन सभी रोटरियों को खूबसूरत व आकर्षक बनाने में नगर निगम जोरशोर से काम कर रहा है।

कुछ रोटरियां पहले ही निजी संस्थाओं, संगठनों, प्रतिष्ठानों को सौंप दी गई हैं और उनकी देखरेख में यह रोटरियां खूबसूरती भी बिखेर रही हैं। इन रोटरियों को निजी हाथों में सौंपने का मकसद शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाना है। निगम चाहता है कि शाम ढलते ही हर रोटरी जगमगा उठे। इनमें फव्वारे चलें। रंग-बिरंगी लाइटें दिखें। इनके आसपास से गुजरने वाले इन्हें देख उत्साहित हो सकें।

निगम ने फिलहाल 13 रोटरियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की है। इसके लिए निगम ने बिजनेस हाउस, सामाजिक संस्थाओं, क्लब, शैक्षिक संस्थान व निजी लोगाें से आवेदन मांगे हैं। इसमें आवेदक को एक साल के लिए रोटरी दी जाएगी। इस दौरान रोटरी को विज्ञापन आदि के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। आवेदक को नगर निगम में जाकर फार्म जमा करवाना होगा।

19 रोटरियों में फव्वारे लगाने काम शुरू: निगम शहर की 19 रोटरियों में फव्वारे लगाने का काम शुरू किया हुआ है। लॉकडाउन के चलते इस काम में देरी हुई। फिलहाल काम जारी है और कुछेक महीनों में सभी रोटरियों में फव्वारे लग जाएंगे। कुंजवानी चौक, सतवारी चौक, डोगरा चौक, यूनिवर्सिटी चौक, पनामा चौक, मियां डिडो चौक, बिक्रम चौक, गुज्जर नगर चौक इनमें प्रमुख हैं, जिन पर जोरशोर से काम चल रहा है। फिलहाल शहर के किसी भी चौक-चौराहे में पार्क अथवा रोटरी में कोई फव्वारा नहीं चलता। कुछ साल पहले तक बिक्रम चौक में फव्वारा चलता था लेकिन फ्लाईओवर के निर्माण के साथ यह चौक तोड़ना पड़ा। यहां लगी प्रतिमा का स्थान भी बदला गया। 9 में से 14 चौकों में नए फव्वारे लगाने हैं। शेष पांच में पहले ही फव्वारे लगे जिन्हें ठीक किया जाएगा।

‘हमने शहर में रोटरियां का जिम्मा निजी हाथों में सौंपने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसका मकसद है कि सभी चौक-चौराहे कम खर्च में निगम खूबसूरत दिखा पाए। जो भी इन रोटरियों को लेगा, वह इनकी खूबसूरती को बेहतर बनाएगा। उसे पेड़-पौधे लगाने के साथ इनकी मरम्मत व रखरखाव भी करना होगा। नगर निगम से उचित सहयोग दिया जाएगा।’ -टीना महाजन, सचिव, जम्मू नगर निगम ‘मंदिरों के शहर को खूबसूरत बनाने के लिए जम्मू नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में हमने विभिन्न चौराहों में फव्वारे लगाने का काम शुरू करवाया हुआ है। 19 फव्वारे लगने हैं। रोटरियों व चौकों में इन फव्वारों को लगाने के साथ रोटरियों का रखरखाव भी करवाना है। इसलिए इन्हें संस्थाओं, प्रतिष्ठानों या निजी हाथों में दिया जाएगा। इससे शहर की छट निखरेगी।’ -चंद्र मोहन गुप्ता, मेयर, जम्मू नगर निगम  
chat bot
आपका साथी