Jammu : जम्मू नगर निगम आयुक्त ने दिए गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

मंदिरों के शहर जम्मू में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़कों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का कचरा निगम के वाहनों को ही दिया जाए।

By VikasEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:15 PM (IST)
Jammu : जम्मू नगर निगम आयुक्त ने दिए गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
निगम आयुक्त अवनी लवासा बुधवार को सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों से बैठक करते हुए।

जम्मू, जागरण संवाददाता : मंदिरों के शहर जम्मू में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़कों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का कचरा निगम के वाहनों को ही दिया जाए।

बुधवार को नगर निगम आयुक्त अवनी लवासा ने शहर वासियों को बेहतर सफाई व्यवस्था देने के मद्देनजर अधिकारियों से बैठक की। रिहायशी और व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए सड़कों पर कचरा फेंकने से रोकने और दुकानदारों को कचरे को निगम के वाहनों को सौंपने के निर्देश इस बैठक में दिए गए। बैठक में निगम सचिव टीना महाजन, हेल्थ आफिसर डा. संयोगिता सूदन भी मौजूद थे। अवनी ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक के दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टरों, सेनेटरी सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए कि वह उनके वार्डों में रिहायशी और व्यवासिक प्रतिष्ठानों से यूजर चार्ज एकत्र करें ताकि निगम का राजस्व बढ़े। इस राशि को शहर के विभिन्न वार्डों के विकास पर खर्च किया जाएगा।

निगम आयुक्त ने दुकानदारों, होटल वालों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देश दिए कि वह कचरा निगम के निर्धारित वाहनों को ही सौंपें जो उनके क्षेत्र में कचरा उठाने आते हैं। इससे शहर को स्वच्छ बनाने में सुविधा होगी। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि वे जम्मू को स्वच्छ बनाने के लिए निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि काेविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके और हर कोई सुरक्षित रहे।

chat bot
आपका साथी