जम्मू: मेयर साहब, खाली जगह पर पार्क विकसित कर दें, वार्ड 64 के दुर्गा नगर क्षेत्र का दौरा कर मेयर ने सुनी समस्याएं

मेयर चंद्र मोहन गुप्ता मंगलवार को अधिकारियों के साथ दुर्गा नगर में पहुंचे और यहां लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने दुर्गा नगर के सेक्टर-2 का दौरा किया। यहां अधिकतर कश्मीरी पंडित परिवार रहते हैं जिन्होंने मेयर को अपनी दिक्कतों से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 04:47 PM (IST)
जम्मू: मेयर साहब, खाली जगह पर पार्क विकसित कर दें, वार्ड 64 के दुर्गा नगर क्षेत्र का दौरा कर मेयर ने सुनी समस्याएं
मेयर चंद्र मोहन गुप्ता से लोगों ने खाली पड़ी जेडीए की जमीन पर पार्क विकसित करने की मांग की।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के वार्ड नंबर 64 के दुर्गा नगर में दौर पर पहुंचे मेयर चंद्र मोहन गुप्ता से लोगों ने क्षेत्र में खाली पड़ी जेडीए की जमीन पर पार्क विकसित करने की मांग की। उन्होंने इलाके की गलियों में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के साथ नई लाइटें लगवाने और बिजली की सुचारू आपूर्ति करवाने की भी मांग उठाई।

मेयर चंद्र मोहन गुप्ता मंगलवार को अधिकारियों के साथ दुर्गा नगर में पहुंचे और यहां लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने दुर्गा नगर के सेक्टर-2 का दौरा किया। यहां अधिकतर कश्मीरी पंडित परिवार रहते हैं जिन्होंने मेयर को अपनी दिक्कतों से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की। मेयर के साथ रिलीफ कमिश्नर माइग्रेंट एके पंडिता, जम्मू जिला प्रधान चांद भट्ट, शिवन आदि मौजूद थे। इसके अलावा बिजली, जल शक्ति विभाग के एक्सइएन और संबंधित सेनिटेशन आफिसर प्रेम कुमार टंडन व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

कश्मीरी विस्थापित परिवारों ने क्षेत्र में अच्छी सफाई व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जताई और कहा कि जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। इन्हें रोजाना उठाने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यहां गलियों व नालियों की मरम्मत व निर्माण करवाने, राशन की आपूर्ति करवाने की मांग को भी मेयर के समक्ष रखा। उन्होंने यहां पैसेंजर शेड बनाने की भी मांग रखी ताकि बारिश के दौरान लोग सड़क किनारे खड़े हो सकें। मेयर ने उनकी सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि जायज मांगों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में रोजाना सफाई के लिए कर्मचारियों की तैनाती करें। इसके अलावा खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने और नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी यहां गलियों, नालियों की मरम्मत व निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करें ताकि लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। गुप्ता ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जम्मू नगर निगम हरेक सुविधा उपलब्ध करवाएगा। लोग भी नगर निगम का सहयोग करें अौर कचरे को खुले में न फेंके। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए आगे आएं।  

chat bot
आपका साथी