जम्मू-कश्मीर में अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम के और अधिक तीखे होने की संभावना

Jammu Kashmir Weather Update मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने कहा वादी में सक्रिय पश्चमी विक्षोभ अगले चौबीस घंटों के दौरान थोड़ा और तीव्र हो जाएगा जिसके चलते अधिकांश इलाकों में सामान्य दर्जे की बर्फबारी व बारिश हो सकती है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:43 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:43 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम के और अधिक तीखे होने की संभावना
गुलमर्ग समेत वादी के अधिकांश ऊपरी इलाकों में बर्फ कीताजा चादर बिछ चुकी है।

श्रीनगर, संवाद सहयोगी : पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार तड़के से वादी के ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। ताजा बर्फबारी व बारिश से न्यूनतम तापमान में सुधार आ रातों में रहने वाली कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन दिन में तापमान में गिराव़ट आ दिन में शत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम के मिजाज कुच और तीखे हो अधिकांश इलाकों में सामान्य दर्जे की बर्फाबीर व बारिश हो सकती है।

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से चले आ रहे शुष्क मौसम में गत सोमवार तड़के पश्चमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते परिवर्तन आ गया और उच्च पर्वतीय इलाकों में फिर से हलकी बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई जो मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रही। गुलमर्ग समेत वादी के अधिकांश ऊपरी इलाकों में बर्फ कीताजा चादर बिछ चुकी है।

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार उक्त इलाकों में हलकी बर्फबारी मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रही जबकि श्रीनगर समेत वादी के निचले इलाकों में रुक रुक कर हलकी बारिश। इस बीच गुलमर्ग में 3 इंच,सोनमर्ग में 4 इंच जबकि पवित्र गुफा के निकट भी 4 इंच ताजा बर्फ रिकार्ड की गई। इधर श्रीनगर में 6.7 मिलीमीटर,कुकनाग में 11.1,पहलगाम में 13.2 जबकि कुपवाड़ा में 5.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

ताजा बर्फबारी व बारिश से न्यूनतम तापमान में सुधार आ अधिकांश स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से ऊपर आ गया जिससे रात को रहने वाली कड़ाके की ठंड में कमी आ गई अलबत्ता दिन के तापमान में और ज्यादा गिरावट आ गई। श्रीनगर में आज दिन का अधिकतम तापमान 6.5 व न्यूनतम 1.1 डिग्री सेलसियस, काजीगुंड में अधिकतम 6.2 व न्यूनतम -1.0 डिग्री सेलसियस, पहलगाम में अधिकतम 2.6 व न्यूनतम -3.6 डिग्री सेलसियस, कुपवाड़ा में अधिकतम 4.7 व न्यूनतम0.5 डिग्री सेलसियस, कुकरनाग में अधिकतम 4.7 व न्यूनतम -2.0 डिग्री सेलसियस जबकि गुलमर्ग में अधिकतम 0.2 व न्यूनतम -4.6 डिग्री सेलसयिस रिकार्ड किया गया।

इसी बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान वादी में मौसम के मिजाज और ज्यादा तीखे हो अधिकांश इलाकों में सामान्य दर्जे की बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने कहा, वादी में सक्रिय पश्चमी विक्षोभ अगले चौबीस घंटों के दौरान थोड़ा और तीव्र हो जाएगा जिसके चलते अधिकांश इलाकों में सामान्य दर्जे की बर्फबारी व बारिश हो सकती है। लोट्स ने कहा कि वीरवार 20 जनवरी को मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा।

बता देते हैं कि वादी में सर्दियों का सब से कठिन दौर कहलाने वाला 40 दिवसीय चिलेकलां जारी है। गत वर्ष 21 दिसंबर से शुरू होने वाले चिलेकलां ने अभी तक 28 दिनों की पारी समाप्त की है और इस बीच कड़ाके की ठंड के बीच वादी में भारी बर्फबारी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी