Jammu kashmir: सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी से आतंकियों के मंसूबे नाकाम, नाइकू की मौत का बदला लेने के लिए हमले की रची थी साजिश

सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी से आतंकियों के मंसूबे नाकाम-रियाज नाइकू की मौत का बदला लेने के लिए 17वें रमजान पर हमले की रची थी साजिश

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 08:51 AM (IST)
Jammu kashmir: सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी से आतंकियों के मंसूबे नाकाम, नाइकू की मौत का बदला लेने के लिए हमले की रची थी साजिश
Jammu kashmir: सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी से आतंकियों के मंसूबे नाकाम, नाइकू की मौत का बदला लेने के लिए हमले की रची थी साजिश

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी के चलते सोमवार को 17वें रमजान के मौके पर हमले की साजिश रच रहे आतंकियों के मंसूबे नाकाम रहे। पुलिस ने सीआरपीएफ व सेना समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाकर पूरी वादी में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया।

आतंकियों के प्रभाव वाले इलाकों में रविवार रात से ही तलाशी अभियान चलाए गए। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों व पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। सभी महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों व सुरक्षा शिविरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई।जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार का दिन बहुत संवेदनशील था।

आज के ही दिन हजरत मोहम्मद साहब के नेतृत्व में जंग-ए-बद्र लड़ी गई थी। हजरत मुहम्मद साहब के मुट्ठीभर सिपाहियों ने हजारों की तादाद में जमा दुश्मन को हरा दिया था। आतंकी अक्सर जंग-ए-बद्र के मौके पर कश्मीर में हमले करते हैं। बीते साल उन्होंने सात ग्रेनेड हमले किए थे।सुरक्षाबलों ने गत सप्ताह हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया था।

इसके बाद हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के अलावा टीआरएफ ने बदला लेने के लिए कश्मीर में 17वें रमजान पर बड़े पैमाने पर हमले करने की साजिश रची थी। इस संदर्भ में खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों के लिए एक अलर्ट भी जारी किया था। 

chat bot
आपका साथी