जम्मू-कश्मीर की स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम चयिनत

राज्य की स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम चयनित कर ली गई है। टीम पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 मार्च से शुरू होने वाली सब जूनियर जूनियर और सीनियर नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:27 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:27 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर की स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम चयिनत
जम्मू-कश्मीर की स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम चयिनत

जम्मू, जागरण संवाददाता। राज्य की स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम चयनित कर ली गई है। टीम पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 मार्च से शुरू होने वाली सब जूनियर, जूनियर और सीनियर नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी।

टीम के चयन से पहले त्रिकुटा नगर स्थित फिटनेस जिम में ट्रॉयल एसोसिएशन के महासचिव अशोक सिंह की देखरेख में आयोजित किए गए। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। चार दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी 52 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 68 किलोग्राम, 76 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, 95 किलोग्राम, 105 किलोग्राम सहित 115 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे। महिला वर्ग में प्रतिभागी 46, 52, 60, 65, 72, 80 और 80 किलोग्राम से ऊपर के भार वर्ग में भाग लेंगे।

राज्य टीम में धनमुक, तेजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, भानु देव सिंह, वरुण धर्मा, रमण धर्मा, फैसल पाल, राकेश कुमार, सौरभ, लव, राधा निश्चल और वंश भाग लेंगे। टीम रवाना होने से पहले कोचिंग कैंप में भाग लेगी और फिर 27 मार्च को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी