Jammu Kashmir Railway: कोरोना वायरस भी नहीं डिगा पाया रेलवे इंजीनियरों का आत्मबल, रेलवे के 366 इंजीनियर हुए संक्रमित

Jammu Kashmir Railway प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के इंजीनियरों का मनोबल बढ़ाते हुए बढ़िया काम करने पर उनकी प्रशंसा की हैं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2022 तक जम्मू बारामूला रेल सेक्शन के निर्माण कार्य को पूरा करने की हिदायत दी हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 01:09 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 03:24 PM (IST)
Jammu Kashmir Railway: कोरोना वायरस भी नहीं डिगा पाया रेलवे इंजीनियरों का आत्मबल, रेलवे के 366 इंजीनियर हुए संक्रमित
दो महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद हैं।

जम्मू, दिनेश महाजन: कोरोना वायरस ने देश की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना जम्मू बारामूला सेक्शन में निर्माणाधिन कटड़ा बनिहाल सेक्शन पर भी अपनी छाप छोड़ी हैं। कोरोना काल के बावजूद रेलवे इंजीनियरों ने इस निर्माण कार्य को प्रभावित नहीं होने दिया और तय समय में इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद हैं।

देश भर में यहां इस वर्ष अप्रैल माह में देश भी लॉकडाउन हो गया था, वहां रेलवे ने स्टाफ की संख्या को कम कर निर्माण कार्य को जारी रखा। इस दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन किया गया। अन लॉकडाउन होते ही पूरी ताकत के साथ रेलवे ने एक बार फिर से पूरी ताकत के साथ निर्माण कार्य को पूरा करने शुरू कर दिया हैं। जिसका नतीजे भी सामने आने लगे हैं।

विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल की आर्च (फाउंडेशन) का 95 फीसदी हिस्से निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं। इसके साथ देश का पहला रेलवे केबल ब्रिज अंजी पुल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा हैं। दो महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद हैं।

निर्माण के दौरान रेलवे के 366 इंजीनियर हुए संक्रमित: नार्दन रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने बताया कि करीब 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल रेल सेक्शन में जारी निर्माण कार्य को अंजाम देते रेलवे के 366 इंजीनियर और कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। रेलवे ने अपने कर्मचारियों की सुविधाओं को देखते हुए निर्माण स्थल पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसके वहां काम करने वाले कुशल कर्मियों का अलग से कैंप बनाया गया हैं। रेलवे कर्मियों की मेहनत और कार्य निष्ठा के चलते कठिन परिस्थितियों में बन रहे कटड़ा बनिहाल रेल सेक्शन का निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो रहा हैं।

15 अगस्त 2022 तक पूरा होना है जम्मू बारामूला रेल सेक्शन का निर्माण कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के इंजीनियरों का मनोबल बढ़ाते हुए बढ़िया काम करने पर उनकी प्रशंसा की हैं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2022 तक जम्मू बारामूला रेल सेक्शन के निर्माण कार्य को पूरा करने की हिदायत दी हैं। यह रेल सेक्शन चार हिस्सों में बंटा हुआ है। पहला हिस्सा जम्मू ऊधमपुर, दूसरा हिस्सा ऊधमपुर कटड़ा, तीसरा हिस्सा बनिहाल-बारामूला और चौथा हिस्से कटड़ा बनिहाल का निर्माण कार्य चल रहा हैं। 

chat bot
आपका साथी