Jammu Kashmir Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की सुरक्षा का बनेगा ब्लू प्रिंट

Jammu Kashmir Panchayat Elections उम्मीदवारों को इसी के हिसाब से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ताकि वह बिना किसी व्यवधान के चुनाव प्रचार कर सकें।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 09:42 AM (IST)
Jammu Kashmir Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की सुरक्षा का बनेगा ब्लू प्रिंट
Jammu Kashmir Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की सुरक्षा का बनेगा ब्लू प्रिंट

राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत उपचुनाव के उम्मीदवारों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए सुरक्षा का ब्लू ¨पट्र बनाया जाएगा। उम्मीदवारों को इसी के हिसाब से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ताकि वह बिना किसी व्यवधान के चुनाव प्रचार कर सकें। इसके लिए पंच, सरपंच पद के उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि, निवास स्थान, आतंकी हमले की आशंका का आकलन किया जाएगा। विशेषकर कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव आठ चरण में होने जा रहे हैं। चुनाव पांच से बीस मार्च तक चलेंगे। पहले चरण के पांच मार्च को होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि कश्मीर के चुनाव वाले इलाकों में सुरक्षा का ब्लू प्रिंट्र इस तरह से तैयार होगा, जिसमें उम्मीदवारों को धमकियों या खतरे के अनुमान के लिहाज से सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। 

चरण के हिसाब से इलाकों में गश्त बढ़ाई जाएगी। रात के समय उम्मीदवारों से प्रचार करने पर एहतियात बरतने के लिए कहा जाएगा। सुरक्षा बलों की गश्त रात के समय में बढ़ाई जाएगी। उम्मीदवारों से संबंधित पुलिस थानों के साथ संपर्क में रहना होगा। अगर किसी अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त होती है तो इसकी सूचना जल्द पुलिस थानों को दी जाए। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां में सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान रहेगा। पुलिस और प्रशासन की पूरी कोशिश होगी कि उम्मीदवारों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाए। 

आतंकवाद विरोधी अभियान तो पहले से चल रहे है और अब गश्त को बढ़ाने पर जोर रहेगा। चूंकि चुनाव का पहला चरण पांच मार्च को है लेकिन नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार हो जाएगा।

मुख्य बिंदु:

उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि, निवास, आतंकी हमले की आशंका का आकलन किया जाएगा।

कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को अधिक पुख्ता किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी