Jammu Kashmir Weather : सप्ताह भर साफ रहेगा मौसम, जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो-तरफा खुला

Jammu Srinagar Highway वहीं ट्रैफिक विभाग का कहना है कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अब छोटे व कमर्शियल वाहन नियमित रूप से आ जा रहे हैं। मौसम साफ होने की वजह से हाईवे पर भूस्खलन का खतरा नहीं है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:58 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather : सप्ताह भर साफ रहेगा मौसम, जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो-तरफा खुला
जम्मू व श्रीनगर आने-जाने वाले वाहनों को नियमित रूप से जाने की इजाजत है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : पिछले सप्ताह रुक-रुक कई स्थानों पर हुई बारिश के बाद मौसम में हल्का बदलाव होने लगा है लेकिन इस सप्ताह बारिश का आसार नहीं दिख रहा।पिछले सप्ताह लगभग हर दिन बादल छाए रहे लेकिन मंगलवार की सुबह से ही मौसम साफ है। मौसम के सुधार के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। बारिश केे आसार न होने की वजह से ट्रैफिक विभाग ने हाईवे पर दो-तरफा वाहनों की आवाजाही की इजाजत दे रखी है।

धूप निकली हुई है लेकिन जो चुभन और उमस पिछले महीने भर से जारी थी। उससे हल्की राहत मिलने लगी है।सुबह पहले पहर से तो मौसम में ठंडक इस मदर होने लगी है कि ऐसी, कूलर आदि बंद करने की जरूरत पड़ने लगी है। दोपहर को जरूर गर्मी है।मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार रविवार तक मौसम साफ रहेगा।रविवार और साेमवार को हल्के बादल छाए रहने के बाद बारिश के आसार हैं।इस दौरान तापमान सामान्य रहने की संभावना है।

शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डा. महेंद्र सिंह अनुसार इस मानूसन में बारिश सामान्य से कम हुई है लेकिन बारिश की डिस्ट्रिब्यूशन अच्छी रही। जिसके चलते फसलों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा है। हाल ही में हुई बारिश भी फसलों के लिए अच्छी रही है।अब कुछ दिन अच्छी धूप रही तो मक्की की फसल सूखने में मदद मिलेगी। उसके बाद कटाई होना संभव है।

वहीं ट्रैफिक विभाग का कहना है कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अब छोटे व कमर्शियल वाहन नियमित रूप से आ जा रहे हैं। मौसम साफ होने की वजह से हाईवे पर भूस्खलन का खतरा नहीं है। इसी वजह से जम्मू व श्रीनगर आने-जाने वाले वाहनों को नियमित रूप से जाने की इजाजत है।

कहां रहा कितना तापमान जम्मू 33.5 24.3 बनिहाल 30.2 14.8 बटोत 26.1 16.5 कटड़ा 31.0 22.2 भद्रवाह 29.7 14.2 श्रीनगर 29.1 15.4 काजीगुंड 28.0 12.4 पहलगाम 24.0 9.3 कुपवाड़ा 30.0 13.6 कोकरनाग 26.7 11.8 गुलमर्ग 19.0 9.0

तापमान डिग्री सेल्सियस में है। 

chat bot
आपका साथी