कश्मीर के मुद्दसर की ख्वाहिश टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर विरोधी टीम पर कहर बरपाना

राजस्थान के खिलाफ लगातार चार विकेट चटकाकर इस कारनामे को अंजाम देने वाले जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज मुद्दसर की ख्वाहिश है कि एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलें

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:54 AM (IST)
कश्मीर के मुद्दसर की ख्वाहिश टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर विरोधी टीम पर कहर बरपाना
कश्मीर के मुद्दसर की ख्वाहिश टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर विरोधी टीम पर कहर बरपाना

जम्मू, विकास अबरोल : रणजी क्रिकेटर ट्राॅफी में राजस्थान के खिलाफ लगातार चार विकेट चटकाकर इस कारनामे को अंजाम देने वाले जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज मुद्दसर की ख्वाहिश है कि एक दिन टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को अपनी गेंद का निशाना बना सके।

कश्मीर के 30 वर्षीय दायें हाथ के तेज गेंदबाज मुद्दसर ने हाल ही में रणजी क्रिकेट सीजन के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर चयर्नकर्ताओं को अपनी आेर आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। उन्हें यकीन ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि एक न एक दिन उन्हें टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करने का मौका जरूर मिलेगा। मुद्दसर ने बताया कि उनकी दिली तमन्ना है कि एक दिन परवेज रसूल की तरह टीम इंडिया की ओर से खेलकर वह जम्मू-कश्मीर और भारत का नाम रोशन करने में कामयाब हो सकें। बाकायदा से इसके लिए उन्होंने काफी समय से ही तैयारी शुरू कर ली है। अब धीरे-धीरे समय आ रहा है कि उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिल रहा है। भले ही टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ा लेकिन अब पहले मैदान में बहाया गया पसीना काम आ रहा है। उन्होंने बताया कि रणजी टीम में जगह बनाने के लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम किया है। ऐसा नहीं है कि अन्य खिलाड़ी परिश्रम नहीं करते लेकिन इसमें मुकद्दर काफी मायने रखता है। अगर मुकद्दर ठीक हो तो खिलाड़ी की फार्म बेहतरीन रहती है। खुदा पर भरोसा है कि रणजी सीजन में उनकी फार्म अच्छी रहेगी और वह राज्य के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान जो अब जम्मू-कश्मीर टीम के खिलाड़ी और मेंटर भी हैं, से उन्हें गेंदबाजी में काफी कुछ सीखने को मिला है। खामियों को दूर कर सभी की दुआओं से वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जारी रणजी क्रिकेट सीजन में घातक गेंदबाजी से प्रतिद्वंद्वी टीम को चारों खाने चित करना चाहते हैं।

प्रथम श्रेणी के 26 मुकाबलों में 72 विकेट चटकाए हैं

मुद्दसर ने अब तक प्रथम श्रेणी के 26 मुकाबलों में 2218 रन देकर 72 विकेट चटकाए हैं। अब तक उनका 31 रन देकर पांच विकेट लेने का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। वह दो बार चार विकेट लेने और चार बार पांच विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 28 फरवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली हैट्रिक बनाने में कामयाबी हासिल की थी। ए श्रेणी के कुल 13 मुकाबलों में 17 विकेट और टी-20 के कुल 12 मुकाबलों में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी