Jammu Kashmir BJP: शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलनों से जमीनी सतह पर मजबूत होगी भाजपा

Jammu Kashmir BJP शक्ति केंद्र ग्रामीण शहरी केंद्रों का समूह है जिसका काम जमीनी सतह पर पार्टी का आधार मजबूत करना है। ऐसे में सम्मेलनों के बाद शक्ति केंद्र अपने-अपने इलाकों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाकर जमीनी पर सशक्त हाेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 12:13 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 12:13 PM (IST)
Jammu Kashmir BJP: शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलनों से जमीनी सतह पर मजबूत होगी भाजपा
मार्च माह में जिला कार्यकारिणी व मंडल स्तर पर बैठकों से भाजपा जमीन पर अपनी सरगर्मियों को तेज करेगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जिला विकास परिषद चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने वाली प्रदेश भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलनों से जमीनी सतह पर मजबूत होगी।

जम्मू संभाग के रियासी जिले के कटड़ा में प्रदेश कार्यकारिणी संपन्न होने के फौरन बाद प्रदेश भाजपा ने शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलनों की शुरूआत कर दी है। इस समय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना व संगठन महामंत्री अशोक कौल कठुआ जिले के विभिन्न हिस्सों में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलनों का आयोजित कर पोलिंग बूथ स्तर पर तैयारियों को तेजी दे रहे हैं।

भाजपा के शक्ति केंद्र में 3 या चार पोलिंग बूथ आते हैं। शक्ति केंद्र, ग्रामीण, शहरी केंद्रों का समूह है, जिसका काम जमीनी सतह पर पार्टी का आधार मजबूत करना है। ऐसे में सम्मेलनों के बाद शक्ति केंद्र अपने-अपने इलाकों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाकर जमीनी पर सशक्त हाेंगे। यह जिम्मेदारी निभाने के लिए हर शक्ति केंद्र का एक प्रमुख बनाया गया है।

ऐसे में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलनों में शक्ति केंद्र के प्रमुखों को राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएग। शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला प्रधान, मंडल प्रधान, मोर्चा प्रधानों के साथ शक्ति केंद्रों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे।

शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलनों के आयोजन का फैसला प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुआ था। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं को अपने अपने जिलाें में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को कामयाब बनाने की जिम्मेवारी दी गई थी। प्रदेश भाजपा रविन्द्र रैना ने बताया कि मार्च माह में जिला कार्यकारिणी व मंडल स्तर पर बैठकों से भाजपा जमीन पर अपनी सरगर्मियों को तेज करेगी। 

chat bot
आपका साथी